Holi WhatsApp Stickers: रंगों से भजे मजेदार होली स्टिकर्स ऐसे करें डाउनलोड और शेयर
WhatsApp Holi Sticker Packs - व्हाट्सऐप पर आप होली की शुभकामनाएं Stickers या GIFs के जरिये भेज सकते हैं. इससे त्योहार की एक अलग ही फील आती है. अगर आपके व्हाट्सऐप पर होली के लिए बनाये गए Holi WhatsApp Stickers नहीं हैं, तो हम आपको WhatsApp के जरिये Holi Stickers भेजने का तरीका बताते हैं.
Happy Holi 2023 Whatsapp Status: आज देशभर में होली का त्योहार मनाया जा रहा है. लोग एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इंस्टैंट मैसेंजर प्लैटफॉर्म व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर आप होली की शुभकामनाएं स्टिकर्स (Stickers) या जिफ (GIFs) के जरिये भेज सकते हैं. इससे त्योहार की एक अलग ही फील आती है. अगर आपके व्हाट्सऐप पर होली के लिए बनाये गए व्हाट्सऐप स्टिकर्स (Holi WhatsApp Stickers) नहीं हैं, तो हम आपको WhatsApp के जरिये Holi Stickers भेजने का तरीका बताते हैं.
Holi WhatsApp Stickers ऐसे भेजें
-
सबसे पहले फोन पर WhatsApp ओपन करें. अब जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं, उस व्यक्ति की चैट पर जाएं
-
अब चैटबॉक्स पर स्माइली का ऑप्शन सेलेक्ट करें
-
इसके बाद आपको Sticker ऑप्शन चुनना है
-
Holi Stickers के लिए ‘+’ साइन पर क्लिक कीजिए
-
यहां आप गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर मौजूद थर्ड पार्टी ऐप के जरिये स्टिकर ऐड कर सकते हैं
-
अब Happy Holi स्टिकर्स सर्च करें और Add to WhatsApp का ऑप्शन चुनें
-
अब आप अपने कॉन्टैक्ट्स को होली से जुड़े WhatsApp Stickers भेज सकते हैं.
Also Read: Holi 2023: होली के हुड़दंग में आपके स्मार्टफोन का बंटाधार न हो जाए! अपने कलेजे के टुकड़े को ऐसे बचाएं
Holi WhatsApp GIFs ऐसे भेजें
-
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp ओपन करना है
-
जिस व्यक्ति को मैसेज भेजना है उसकी चैट ओपन कर लें
-
अब अटैचमेंट आइकॉन पर जाकर वीडियो पर टैप कीजिए
-
अब गैलरी से वह वीडियो सेलेक्ट करें, जिसे आप GIF के तौर पर भेजना चाहते हैं
-
चुने गए वीडियो का प्रीव्यू WhatsApp विंडो पर दिखेगा, यहां पर Video to GIF का ऑप्शन चुनें
-
इससे आपका चुना गया वीडियो GIF में कन्वर्ट हो जाएगा
-
अब इस GIF को शेयर करने के लिए सेंड बटन पर टैप करें.