Mothers Day 2020: माँ के स्मार्टफोन में जरूर होने चाहिए ये काम के ऐप्स

happy mother's day 2020, happy mother's day, useful apps for women, health apps for women, fitness apps for women, mother's day, mother's day 2020, food and recipe apps, women safety apps, mother's day date, mother's day 2020 date, mother's day date 2020, mother's day date in india, tech for women: मई महीने में दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. हमारी-आपकी और दुनिया की तमाम माताओं को समर्पित इस खास दिन हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे मोबाइल ऐप्स के बारे में, जिन्हें आप अगर अपनी मां के स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर देंगे, तो वह अपना ख्याल खुद रख पाएंगी और ऐसा कर वह खुद को सशक्त महसूस करेंगी.

By Rajeev Kumar | May 10, 2020 2:11 PM
an image

Mothers Day 2020 Useful Apps for Women: मई महीने में दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. हमें प्यार करनेवाली और जिंदगीभर हमारा ख्याल रखनेवाली मां के लिए वैसे तो कोई एक दिन नहीं होता है, लेकिन यह खास दिन मां के नाम निश्चित कर दिया गया है. इस साल मदर्स डे 10 मई को मनाया जा रहा है.

हमारी-आपकी और दुनिया की तमाम माताओं को समर्पित इस खास दिन हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे मोबाइल ऐप्स के बारे में, जिन्हें आप अगर अपनी मां के स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर देंगे, तो वह अपना ख्याल खुद रख पाएंगी और ऐसा कर वह खुद को सशक्त महसूस करेंगी.

Also Read: Mother”s Day: उपहारों के बीच मां के दर्द को न भूलें

हेल्थ इज वेल्थ : ये ऐप्स रखेंगे मां की सेहत का ख्याल

नायरा (nyra)

हीलोफाइ (healofy)

क्लू (clue)

मां के लिए फिटनेस ऐप्स

मैप माई फिटनेस (map my fitness)

7 मिनट वर्कआउट (7 minute workout)

फीमेल डेली वर्कआउट (female daily workout)

Also Read: Mother””s Day‬: मां की आंखों से शुरू होती है दुनिया

मेडिकल ​रिकॉर्ड रखनेवाले ऐप्स

फॉलो माइ हेल्थ (follow my health)

हीलो (healow)

माइ चार्ट (my chart)

सेफ्टी भी जरूरी

बी सेफ (bSafe)

शेक टू सेफ्टी (shake2safety)

माइ सेफ्टी पिन (my safetypin)

Also Read: Mother’s Day : कोरोना संकट के बीच अपने छोटे बच्चों को छोड़ लोगों की सेवा में लगी ये माताएं

रेसिपी ऐंड कुकिंग ऐप्स

बेटर बटर (better butter)

देसी तड़का (desi tadka)

21 फ्रेम्स होम कुकिंग (21 Frames Home cooking)

तो फिर देर किस बात की! मां से सलाह कर आप उनके फोन में उनकी जरूरत और पसंद के हिसाब से ऐप्स डाल दें. और कोशिश करें कि इस बार का मदर्स डे मां के साथ बिताएं. अगर संभव न हो तो फोन पर ही सही, वीडियो या ऑडियो कॉल कर उनसे बातें करें. उनका हालचाल जानें, उनकी जरूरत पूछें. उन्हें अच्छा लगेगा!

Exit mobile version