Mothers Day 2021 Gift Ideas: मां के बहुत काम आयेंगे ये गैजेट्स, देखें मदर्स डे के बेस्ट गिफ्ट ऑप्शंस
Mothers Day 2021 Gift Ideas: दुलार और ममता का प्रतीक मां के लिए यूं तो हर दिन समर्पित होता है, लेकिन मई महीने का दूसरा रविवार मां को स्पेशल फील कराने के लिए निर्धारित किया गया है. इस दिन मदर्स डे मनाया जाता है और इस वर्ष यह दिन 9 मई को मनाया जा रहा है. इस मौके पर मां को देने के लिए कुछ ऐसे गिफ्ट की तलाश में हैं, तो हम आपके लिए कुछ टेक गिफ्ट्स की जानकारी लाये हैं, जो आपकी मां के बहुत काम आयेंगे-
Mothers Day 2021 Gift Ideas: दुलार और ममता का प्रतीक मां के लिए यूं तो हर दिन समर्पित होता है, लेकिन मई महीने का दूसरा रविवार मां को स्पेशल फील कराने के लिए निर्धारित किया गया है. इस दिन मदर्स डे मनाया जाता है और इस वर्ष यह दिन 9 मई को मनाया जा रहा है. इस मौके पर मां को देने के लिए कुछ ऐसे गिफ्ट की तलाश में हैं, तो हम आपके लिए कुछ टेक गिफ्ट्स की जानकारी लाये हैं, जो आपकी मां के बहुत काम आयेंगे-
Mi Robot Vacuum Mop
स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनी शाओमी का स्मार्ट वैक्यूम क्लीनर में लेजर डिटेक्ट सिस्टम (LDS) का इस्तेमाल किया है. इस वैक्यूम क्लीनर में 12 सेंसर्स लगे हैं, जिससे ये Mi होम ऐप को सपोर्ट करते हैं. नेविगेशन सिस्टम से घर की मैपिंग कर यह रोबोट 8 मीटर तक स्कैन करता है. इस रोबोट के साथ पानी की एक छोटी-सी टंकी भी अटैच की जा सकती है, जिसमें तीन गियर लगे हैं. स्मार्टफोन में Mi होम ऐप से कनेक्ट करके इसे कंट्रोल किया जा सकता है. फुल चार्ज करने पर यह रोबोट 130 मिनट तक काम कर सकता है.
Air Humidifier
इन दिनों एयर पॉल्यूशन की समस्या काफी लोगों को परेशान कर रही है. ऐसे में बेहतर लाइफस्टाइल और हेल्दी ब्रीदिंग के लिहाज से ह्यूमिडिफायर एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है. ह्यूमिडिफायर से खर्राटे की समस्या से भी निजात मिलती है. कमरे में ह्यूमिडिफायर होने से यूजर का नेजल पैसेज क्लीयर रहता है, जिससे सांस लेने में रुकावट नहीं आती. यह आसपास की हवा में नमी बनाये रखता है, ऐसे में यह ऐलर्जी, गले या श्वासनली में खराश या सूखापन, खांसी, साइनस वाले सिरदर्द में राहत देता है.
Also Read: Mothers Day 2021 पर WhatsApp ने लॉन्च किया खास Mama Love स्टिकर पैक, जानें कैसे करें डाउनलोड और सेंड
Tile Mate
अगर आपकी मां को कोई चीज एक जगह कहीं रखकर भूल जाने की समस्या रहती है, तो यह गैजेट उनके काम का है. यह एक ट्रैकर है, जो आपकी मां को उनकी खोई हुई चीजें ढूंढने में मदद करेगा. इसे बनानेवाली कंपनी का दावा है कि इस ट्रैकर के जरिये 200 फीट तक चीजों को ढूंढा जा सकता है. यह ट्रैकर एंड्रॉयड और iOS कंपैटिबल है. इस डिवाइस को रोजमर्रा की चीजों जैसे चाभी, बैग और अन्य सामानों से जोड़ा जा सकता है और नियमित रूप से ट्रैक किया जा सकता है.
Mi Smart Speaker
आप मां को यह स्मार्ट स्पीकर गिफ्ट कर सकते हैं. इसमें गूगल अस्सिटेंट का सपोर्ट दिया गया है. ऐसे में आपकी मां वॉयस कमांड देकर भी स्पीकर से जानकारी प्राप्त कर सकती हैं और गाना या न्यूज चलाने के लिए कह सकती हैं. इसमें म्यूजिक, मीडिया, स्मार्ट डिवाइस, डेली ऑर्गनाइजर जैसे फीचर्स मौजूद हैं. ब्लूटूथ के जरिये वायरलेस म्यूजिक स्ट्रीमिंग की सुविधा भी उपलब्ध करायी गई है.
Boat Storm Smartwatch
देश में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बार कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों का ऑक्सीजन लेवल (SPO2) एकदम से गिर जा रहा है. ऐसे में ऑक्सीजन लेवल पर लगातार निगरानी रखनी जरूरी है. इसके लिए आप मां के लिए बोट कंपनी का यह स्मार्ट वॉच में ले सकते हैं. इस स्मार्ट वॉच में Spo2 (Real-time Blood Oxygen Level Monitor) जांचने का विकल्प दिया गया है. यह स्मार्ट वॉच 24 घंटे हृदय गति पर निगरानी रखती है. यह Sleep monitor के साथ ही Guided Breathing में भी आपकी मदद करती है.
Also Read: WhatsApp पर किसी से छिपाना चाहते हैं अपनी DP, तो ये है सबसे आसान तरीका