Loading election data...

Harley Davidson और Hero Motocorp के पार्टनरशिप को लेकर सामने आयी नयी बात, जानिए आप भी

Harley Davidson and Hero MotoCorp Partnership: बाइक बनाने वाली अमेरिकी कंपनी हर्ले डेविडसन ने कहा है कि वह भारत में उपभोक्ताओं के लिए सुगम बदलाव सुनिश्चित करने को लेकर अपनी साझेदार कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर काम कर रही है.

By Agency | December 9, 2020 9:10 AM
an image

Harley Davidson and Hero MotoCorp Partnership: बाइक बनाने वाली अमेरिकी कंपनी हर्ले डेविडसन ने कहा है कि वह भारत में उपभोक्ताओं के लिए सुगम बदलाव सुनिश्चित करने को लेकर अपनी साझेदार कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर काम कर रही है.

हर्ले डेविडसन ने भारतीय बाजार के लिए हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी की पिछले महीने घोषणा की थी. दोनों कंपनियों ने एक-दूसरे के वितरण नेटवर्क को आपस में जोड़ने का एक करार किया है.

इसके तहत हीरो मोटोकॉर्प हर्ले डेविडसन के मोटरसाइकिलों की बिक्री करेगी और बिक्री के बाद की सेवा भी प्रदान करेगी. हीरो मोटोकॉर्प हर्ले डेविडसन के कल-पुर्जों तथा एसेसरीज की बिक्री करेगी.

हर्ले डेविडसन के प्रबंध निदेशक (एशिया के उभरते बाजार तथा भारत) संजीव राजशेखरन ने एक बयान में कहा, हम भारत में अपना बिजनेस मॉडल बदल रहे हैं. हम हीरो मोटोकॉर्प के साथ अपनी आगे की यात्रा जारी रखने को लेकर उत्साहित हैं. हम अपने उपभोक्ताओं के लिए सुगम बदलाव सुनिश्चित करने की दिशा में हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

Also Read: Hero MotoCorp बाइक्स को देगी नयी डिजाइन, चल रहा यह खास कैंपेन
Also Read: Hero MotoCorp की सबसे सस्ती बाइक पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट
Also Read: Hero Motocorp ने लॉन्च की तीन नयी बाइक- Xpulse 200, Xpulse 200T, Xtreme 200S
Also Read: Hero MotoCorp लाया यह सस्ती और जानदार बाइक, ऐसे हैं फीचर्स

Exit mobile version