18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Harrier, Safari और Nexon में अब मिलेगा कुछ स्पेशल, TATA ने जारी किया डार्क रेड एडिशन का टीजर

TATA Motors की नयी रेड डार्क एडिशन में कई स्पेशल फीचर्स मौजूद हैं. Harrier, Safari और Nexon अब डार्क रेड एडिशन के साथ मार्केट में लॉन्च होगी. जिसे लेकर कंपनी ने एक टीजर जारी किया है.

यूं तो व्हीकल्स की दुनिया में स्पेशल एडीशन से कार निर्माता कपम्पनियों को बहुत ज्यादा फायदा होता नहीं दिखता, बावजूद इसके टाटा मोटर्स एक अपवाद है. टाटा की सभी स्पेशल एडीशन कारें मार्केट मे अच्छी तरह बिक रही हैं. टाटा अपनी सभी स्पेशल एडीशन कारों मे कुछ इस तरह चेंजेस करता कि, कार के लुक मे जो भी बदलाव आता है वो पर्याप्त नजर आता है, साथ ही रियल लुक वैसी ही नजर आती है.

TATA Motors ने जारी किया टीजर

टाटा ने ऑटो एक्सपो 2023 में हैरियर और सफारी के नए डार्क एडिशन को प्रदर्शित किया. ऐसा लगता है कि ब्रांड जल्द ही भारतीय बाजार में एक नया संस्करण लॉन्च करेगा. Tata Motors ने एक नया टीजर जारी किया है जिसमें लाल रंग में #DARK के साथ तीन SUVs का सिल्हूट दिखाया गया है.  तो, रेड डार्क संस्करण जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.  जिसकी उम्मीद नहीं थी वह यह है कि Tata Motors Nexon कॉम्पैक्ट SUV का रेड डार्क एडिशन भी लॉन्च करेगी.

रेड डार्क एडिशन में नई सफारी और हैरियर

रेड डार्क एडिशन में नई सफारी, नेक्सऑन और हैरियर को बेचा जाएगा. ब्रांड ने पहले ही 2023 संस्करणों के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है. एसयूवी में कोई कॉस्मेटिक बदलाव नहीं होगा.  हालांकि, रेड डार्क एडिशन अब एक्सटीरियर के साथ-साथ इंटीरियर पर भी रेड एक्सेंट्स के साथ आएगा.

Android Auto, Apple CarPlay और वॉयस कमांड

Tata Motors अब Harrier और Safari को एक नए बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस करेगी जो विभिन्न सेगमेंट के साथ नए यूजर इंटरफेस पर चलता है. यह Android Auto, Apple CarPlay और वॉयस कमांड को सपोर्ट करता है और JBL साउंड सिस्टम से जुड़ा है. इसमें नया टीएफटी स्क्रीन भी है जो पिछले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को रिप्लेस करता है.

ADAS यानी ड्राइविंग हेल्पिंग टेक्निक पर फोकस

हालाँकि, सबसे बड़ा परिवर्तन ADAS या उन्नत ड्राइविंग हेल्पिंग टेक्निक है. हैरियर और सफारी अब फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग के साथ आएगी. ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन, लेन प्रस्थान चेतावनी, लेन चेंज अलर्ट, हाई बीम असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और रियर कोलिशन वार्निंग. इसमें डोर ओपन अलर्ट भी है और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम को भी अपडेट किया गया है. तो, एसयूवी पैनिक ब्रेक अलर्ट, ड्राइवर डोज़ ऑफ अलर्ट और आफ्टर इम्पैक्ट ब्रेकिंग जैसी सुविधाओं से लैस है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें