Elon Musk Hindi Tweet: माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क इसमें एक-एक कर कई बदलाव करते जा रहे हैं. दुनियाभर में ट्विटर के लगभग आधे कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी चल रही है. इस बीच एलन मस्क ट्विटर पर बड़े एक्टिव हैं और अब ऐसी खबरें हैं कि उनका एक ट्वीट हिंदी में सामने आया है. क्या है इसकी हकीकत? आइए जानें-
शनिवार सुबह एलन मस्क के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से हिंदी में ट्वीट देखकर हर कोई हैरान रह गया. एक ट्वीट में लिखा- ‘बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं. है ना?’ एक और ट्वीट में लिखा था-‘कमरिया करे लपालप की लॉलीपॉप लागेलू’.
ये ट्वीट्स बेशक एलन मस्क के नाम पर हों, लेकिन यूजरनेम देखने से ही आपको पता चल जाएगा कि यह एलन मस्क का आधिकारिक अकाउंट नहीं है. एलन मस्क का ट्विटर यूजरनेम @elonmusk है. वहीं, जिस अकाउंट से हिंदी में ट्वीट्स किये जा रहे हैं, उसका यूजरनेम @iawoolford है. इसका मतलब यह हुआ कि हिंदी में किये जा रहे ये ट्वीट्स एलन मस्क नहीं, बल्कि कोई और कर रहा है.
एलन मस्क के नाम से ये ट्वीट्स् जिस यूजरनेम से किया गया है, उससे पता चलता है कि यह वेरिफाइड अकाउंट दरअसल ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में हिंदी के प्रोफेसर डॉ इयान वूलफोर्ड का है. पहले भी हिंदी भाषा में ट्वीट करते रहे वूलफोर्ड ने अपना प्रोफाइल फोटो, नाम और कवर फोटो बदलकर मस्क की तरह लगा ली है, जिससे ट्विटर यूजर्स को यह भ्रम हो रहा है कि ये ट्वीट्स एलन मस्क ने ही किये हैं.
Also Read: Twitter Blue Tick के चार्ज पर मीम शेयर कर बुरे फंसे Elon Musk, ट्रोलर्स ने लगा दी क्लास