19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या आपने देखी Royal Enfield की बेहद ही खूबसूरती से मॉडिफाई की गयी Electra 350? अगर नहीं तो यहां देखें

इस मॉडिफाइड रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 की खासियत यह है कि इसमें कभी भी जंग नहीं लग सकता है. वहीं इस बाइक को बनाने में कई तरह के नये पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है. चलिए इस खास बाइक के बारे में जानते हैं.

Undefined
क्या आपने देखी royal enfield की बेहद ही खूबसूरती से मॉडिफाई की गयी electra 350? अगर नहीं तो यहां देखें 7

Modified Royal Enfield Electra 350: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स मॉडिफाई करने के लिए काफी पसंद की जाती है. अक्सर जो बायर्स होते हैं वे अपनी स्टॉक बाइक में कई तरह के मॉडिफिकेशन्स करवा कर उसे स्पेशल बनवाते हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही मॉडिफाइड रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रा 350 लेकर आये हैं. इस बाइक की खासियत है कि इसमें कभी भी जंग नहीं लग सकता है. इस बाइक को TNT मोटरसाइकिल्स ने बनाया है. चलिए इस बाइक के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Undefined
क्या आपने देखी royal enfield की बेहद ही खूबसूरती से मॉडिफाई की गयी electra 350? अगर नहीं तो यहां देखें 8

Modified Royal Enfield Electra 350 Design: डिजाइन की अगर बात करें तो यह बाइक दिखने में काफी हद तक ओल्ड स्कूल कैफे रेसर और बोर्ड ट्रैकर के मिश्रण जैसी है. इस बाइक के सभी पार्ट्स को बनाने के लिए स्टेनलेस स्टील और एल्युमीनियम का इस्तेमाल किया गया है. इस बाइक के हेडलाइट्स को हटाकर उसके जगह पर फेयरिंग का इस्तेमाल किया गया है.

Undefined
क्या आपने देखी royal enfield की बेहद ही खूबसूरती से मॉडिफाई की गयी electra 350? अगर नहीं तो यहां देखें 9

Modified Royal Enfield Electra 350 is Rust Proof: वैसे तो हर बाइक में कभी न कभी जंग लग ही जाती है लेकिन, TNT मोटरसाइकिल्स का दावा है कि की उनके तरफ से बनाई गयी इस बाइक में कभी भी जंग नहीं लग सकता है.

Undefined
क्या आपने देखी royal enfield की बेहद ही खूबसूरती से मॉडिफाई की गयी electra 350? अगर नहीं तो यहां देखें 10

Royal Enfield Goonj 350: इस मॉडिफाइड बाइक का नाम बाइक ओनर की पत्नी गूंज के नाम पर रखा गया है. केवल यही नहीं बाइक के ओनर चाहते थे कि यह बाइक हमेशा उनके परिवार के साथ रहे जिस वजह से इस Electra को Memorabilia में तब्दील किया गया.

Undefined
क्या आपने देखी royal enfield की बेहद ही खूबसूरती से मॉडिफाई की गयी electra 350? अगर नहीं तो यहां देखें 11

Modified Royal Enfield Electra 350 Engine: इंजन की अगर बात करें तो इसमें किसी भी तरह का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. यह अभी भी एक स्टॉक इंजन है.

Undefined
क्या आपने देखी royal enfield की बेहद ही खूबसूरती से मॉडिफाई की गयी electra 350? अगर नहीं तो यहां देखें 12

Modified Royal Enfield Electra 350 Material: इस बाइक को मॉडिफाई करने के लिए मुख्य तौर पर स्टेनलेस स्टील और एल्युमीनियम का इस्तेमाल किया गया है. लेकिन, अगर बात करें इसके अपहोल्स्ट्री की तो उसे बनाने के लिए टोबैको नप्पा लेदर का इस्तेमाल किया गया है. वहीं फ्यूल टैंक हैंगर्स, डिस्क प्लेट कवर्स, हब्स, स्प्रोकेट कवर्स, इंजन पॉइंट कवर और रियर एक्सल कवर को बनाने के लिए एल्युमीनियम का इस्तेमाल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें