VIRAL VIDEO: साइकिल के पहिये हमेशा गोल ही हों, यह जरूरी नहीं; यकीन न हो तो देखें वीडियो
Viral Video of Square Wheel BiCycle इंटरनेट की दुनिया में एक वीडियो वारयल हो रहा है जिसमें एक बंदा साइकिल चला रहा है जिसके पहिए चौकोर हैं. जी हां, साइकिल चलाना तक तो ठीक है लेकिन इस साइकिल के पहिये गोल होने के बजाय चौकोर हैं.
Square Wheel BiCycle Viral Video: सूरज, चंद्रमा, रोटी, पहिया… ऐसी कई चीजें हैं जिनका नाम आते ही हम उनकी छवि अपने मन में बना लेते हैं कि ये तो गोल ही होंगे. लेकिन यह खबर पढ़कर कम से कम पहिये को लेकर आपकी धारणा बदल जाएगी कि यह हमेशा गोल ही होता है. दरअसल, इंटरनेट की दुनिया में एक वीडियो वारयल हो रहा है जिसमें एक बंदा साइकिल चला रहा है जिसके पहिए चौकोर हैं. जी हां, साइकिल चलाना तक तो ठीक है लेकिन इस साइकिल के पहिये गोल होने के बजाय चौकोर हैं.
चलती कैसे है यह साइकिल?
अगर पहिया चौकोर है तो साइकिल चलेगी कैसे? जाहिर है आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा. अब हम आपको बताते हैं कि इस अजब-गजब साइकिल के पहिये नहीं घूमते. इस साइकिल के पहियों के ऊपर रबड़ चढ़ी हुई है. जब राइडर पेडल मारता है तो उसकी रबड़ घूमती है और इसी से यह साइकिल चलती है.
Also Read: Viral Video: बुलेट के साथ ऐसा मजाक कौन करता है? आप भी देखें वीडियो और मजे लेंसाइकिल बनानेवाले की तारीफ
साइकिल में चौकोर पहिये को छोड़ दें, तो इसके बाकी पार्ट्स, जैसे- हैंडल, पेडल आदि सामान्य साइकिल की तरह ही काम कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर अब तक 41.8k लाइक्स हो चुके हैं. यूजर्स इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं. चौकोर पहियेवाली साइकिल के मजे लेने के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोग इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. कमेंट में साइकिल बनानेवाले की तारीफ भी हो रही है.
How The Q created a bike with fully working square wheels (capable of making turns)
— Massimo (@Rainmaker1973) April 11, 2023
[full video: https://t.co/wWdmmzRQY3]pic.twitter.com/bTIWpYvbG1