21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Electric Vehicle: बैटरी प्रबंधन के लिए Hero Electric ने मैक्सवेल एनर्जी के साथ मिलाया हाथ

Hero Electric EV - हीरो इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहिंदर गिल ने कहा कि मैक्सवेल का बीएमएस समाधान कंपनी को अपने ग्राहकों के लिए सुरक्षित और प्रदर्शन-केंद्रित इलेक्ट्रिक वाहन मुहैया कराने में मदद करेगा.

Hero Electric EV : हीरो इलेक्ट्रिक ने उन्नत बैटरी प्रबंधन प्रणालियों की आपूर्ति के लिए मैक्सवेल एनर्जी सिस्टम्स के साथ दीर्घकालिक साझेदारी की है. कंपनी ने कहा कि इस साझेदारी के तहत मैक्सवेल अगले तीन वर्षों में अपने बैटरी प्रबंधन प्रणाली (बीएमएस) की 10 लाख से अधिक इकाइयों की आपूर्ति हीरो इलेक्ट्रिक को करेगी.

हीरो इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सोहिंदर गिल ने कहा कि मैक्सवेल का बीएमएस समाधान कंपनी को अपने ग्राहकों के लिए सुरक्षित और प्रदर्शन-केंद्रित इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) मुहैया कराने में मदद करेगा.

Also Read: Hero Vida Electric Scooter भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज में देगी 165 किलोमीटर की रेंज

गिल ने कहा, यह साझेदारी हमें स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला बनाने और ‘मेक इन इंडिया मिशन’ का समर्थन करने में मदद करेगी, जिससे हमारी आयात निर्भरता कम हो जाएगी. बयान के मुताबिक, दोनों साझेदार भारतीय ‘ईवी’ बाजार के लिए उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की एक नयी श्रृंखला लाने पर काम करेंगे.

Also Read: Hero Electric ने बैटरी स्वैपिंग और चार्जिंग सुविधा के लिए Jio-BP से हाथ मिलाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें