OLA Ather से टक्कर लेगी Hero Electric, बाजार पर छाने के लिए तगड़ी तैयारी
हीरो इलेक्ट्रिक ने अगले दो से तीन साल में भारत स्थित प्रोडक्शन युनिट्स से सालाना 10 लाख से ज्यादा वाहन तैयार करने लगेगी. कंपनी ने अपने तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल के नये संस्करण पेश किये हैं, जिनकी कीमत 1.3 लाख रुपये तक है.
Electric Vehicles in India: इलेक्ट्रिक व्हीकल के पॉपुलर ट्रेंड को देखते हुए हीरो इलेक्ट्रिक ने खास तैयारी की है. कंपनी अगले दो से तीन साल में भारत स्थित विनिर्माण इकाइयों से सालाना 10 लाख से ज्यादा वाहन तैयार करने लगेगी. कंपनी ने अपने तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल के नये संस्करण पेश किये हैं, जिनकी कीमत 85,000 रुपये से 1.3 लाख रुपये के बीच है.
हीरो इलेक्ट्रिक ने अगले दो से तीन साल में भारत स्थित प्रोडक्शन युनिट्स से सालाना 10 लाख से ज्यादा वाहन तैयार करने लगेगी. कंपनी ने अपने तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल के नये संस्करण पेश किये हैं, जिनकी कीमत 1.3 लाख रुपये तक है.
Also Read: Honda Activa EV: इलेक्ट्रिक होंडा एक्टिवा कब होगी लॉन्च? ये है कंपनी का प्लान
हीरो इलेक्ट्रिक लगभग 1,200 करोड़ रुपये के निवेश से राजस्थान में एक नया संयंत्र स्थापित करने की योजना बना रही है, जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 20 लाख इकाइयों की होगी.
हीरो इलेक्ट्रिक के प्रबंध निदेशक नवीन मुंजाल ने यहां नये मॉडल पेश किये जाने के मौके पर कहा, देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हमने अपने भागीदारों के साथ मिलकर काम किया है.
इसके तहत, हमें यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हम अपने कारखानों से सालाना 10 लाख से अधिक वाहन विनिर्माण करने के लिए तैयार हैं. यह पूछने पर कि कंपनी कब 10 लाख इकाई प्रति वर्ष के स्तर को छू सकती है, उन्होंने कहा कि यह अगले दो से तीन वर्षों में हो सकता है.
कंपनी को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में उसकी बिक्री एक लाख इकाई से अधिक रहेगी और 2023-24 में यह आंकड़ा बढ़कर लगभग 2.5 लाख इकाई हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस समय इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में मजबूत वृद्धि देखी जा रही है और हीरो इलेक्ट्रिक इससे उत्साहित है. कंपनी लुधियाना में एक नया कारखाना स्थापित कर रही है. (भाषा इनपुट के साथ)