15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईवी चार्जिंग नेटवर्क तैयार करेगी हीरो मोटोकॉर्प, एथर एनर्जी के साथ मिलाया हाथ

हीरो मोटोकॉर्प और एथर एनर्जी के संयुक्त उपक्रम के तहत स्थापित होने वाला यह नेटवर्क भारत का सबसे बड़ा ईवी चार्जिंग नेटवर्क होगा. सबसे तेजी से बढ़ने वाला यह नेटवर्क सरकार द्वारा अनुमोदित कनेक्टर-मानक का उपयोग करता है.

EV Charging Network : भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या, बिक्री और डिमांड में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन इन वाहनों को चार्ज करने अथवा बैटरी बदलने के लिए माकूल व्यवस्था तैयार नहीं है. लोगों को बैटरी फुल चार्ज करने के बाद घर से निकलना पड़ता है. इसके बावजूद दिल में हमेशा धुकधुकी लगी रहती है कि पता नहीं कब बैटरी डिस्चार्ज हो जाएगी. खासकर, जब लंबी दूरी के सफर पर किसी को निकलना रहता है, तो उसके सामने बैटरी चार्ज करने की समस्या खड़ी रहती है. हालांकि, प्राइवेट कंपनियों और स्टार्टअप ने देश के कुछ शहरों में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन और फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं, लेकिन अन्य शहरों में चार्जिंग नेटवर्क तैयार नहीं किया गया है. टाटा पावर ने अभी हाल के दिनों में देश के विभिन्न शहरों में करीब 60 हजार बैटरी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का ऐलान किया है. खबर है कि अब देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी को फास्ट चार्ज करने के लिए ईवी चार्जिंग नेटवर्क तैयार करेगी. इसके लिए उसने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता स्टार्टअप कंपनी एथर एनर्जी के साथ हाथ मिलाया है.

भारत के 100 शहरों में तैयार होगा फास्ट चार्जिंग नेटवर्क

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हीरो मोटोकॉर्प ने घोषणा की है कि उसने भारत में दोपहिया वाहनों के लिए एक इंटरऑपरेबल फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क बनाने के लिए एथर एनर्जी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस सहयोग के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों के मालिकों के पास पूरे देश में विदा और एथर ग्रिड्स के इस्तेमाल से इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी को चार्ज करने की सुविधा मिलेगी. हीरो मोटोकॉर्प ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा कि संयुक्त नेटवर्क 1,900 से अधिक फास्ट चार्जिंग पॉइंट के साथ 100 शहरों को कवर करेगा.

भारत का सबसे बड़ा चार्जिंग नेटवर्क

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि हीरो मोटोकॉर्प और एथर एनर्जी के संयुक्त उपक्रम के तहत स्थापित होने वाला यह नेटवर्क भारत का सबसे बड़ा ईवी चार्जिंग नेटवर्क होगा. सबसे तेजी से बढ़ने वाला यह नेटवर्क सरकार द्वारा अनुमोदित कनेक्टर-मानक का उपयोग करता है. इसके माध्यम से वर्तमान और भविष्य में ग्राहक इसके इस्तेमाल से अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने में सक्षम होंगे. हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य व्यवसाय अधिकारी (इमर्जिंग मोबिलिटी बीयू) स्वदेश श्रीवास्तव ने कहा कि भविष्य में भी उनके वाहन बिना किसी परेशानी के रहेंगे.

Also Read: ऐसे हुई इस ‘राजा’ की विदाई, 57 सालों तक भारत में किया था ‘राज’

इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले ग्राहकों की चिंताएं होंगी दूर

एथर एनर्जी के सह-संस्थापक और सीटीओ स्वप्निल जैन ने चार्जिंग बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में सहयोग को भारतीय ओईएम के लिए एक बड़ी जीत बताया. उन्होंने कहा कि यह साझेदारी उपभोक्ताओं के लिए देश भर में चार्जिंग स्टेशनों के व्यापक नेटवर्क तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करेगी, जिससे बैटरी चार्ज करने और रेंज की चिंता कम होगी. उन्होंने कहा कि इस इंटरऑपरेबिलिटी के साथ हम पहले से ही बता रहे हैं कि सभी ओईएम (मूल उपकरण निर्माताओं) के लिए एक मानक पर होना कितना फायदेमंद है. हमारा मानना ​​​​है कि दोपहिया वाहनों के लिए सार्वजनिक चार्जिंग बुनियादी ढांचा अब एक सहयोगी विस्तार के लिए तैयार है.

Also Read: इलेक्ट्रिक कारों से अधिक इन Hybrid Cars पर टूट रहे लोग, 16 EV पर भारी पड़ रहीं ये 4 गाड़ियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें