हिमालयन माउंटेन रेंज में चौकड़ी मारेंगी Hero Bikes, हीरो मोटोकॉर्प ने शुरू किया असेंबली प्लांट

Hero Bikes: हीरो मोटोकॉर्प ने नेपाल के नवलपरासी में अपने असेंबली प्लांट को स्थापित किया है. हीरो मोटोकॉर्प ने अपने लोकल डिस्ट्रीब्यूटर सीजी मोटर्स के साथ साझेदारी करते हुए नेपाल में असेम्बली प्लांट का ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

By KumarVishwat Sen | September 22, 2024 5:04 PM
an image

Hero Bikes: भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की मोटरसाइकिलें अब हिमालय की तराई में भी तेजी से दौड़ती हुई नजर आएंगी. इसके लिए इस दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने पड़ोसी देश नेपाल में अपने असेंबली प्लांट का ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इसका अर्थ यह है कि भारत की यह कंपनी नेपाल में मोटरसाइकिल बनाकर बेचेगी. इस असेंबली प्लांट में हीरो मोटोकॉर्प अपनी मोटरसाइकिलों के चार मॉडलों का प्रोडक्शन करेगी. इनमें हीरो एक्सपल्स 200 4वी, हीरो सुपर स्प्लेंडर, हीरो स्प्लेंडर प्लस और हीरो जूम 110 स्कूटर शामिल हैं.

हीरो मोटोकॉर्प ने सीजी मोटर्स से की साझेदारी

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने लोकल डिस्ट्रीब्यूटर सीजी मोटर्स के साथ साझेदारी करते हुए नेपाल में असेम्बली प्लांट का ऑपरेशन शुरू कर दिया है. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस प्लांट की क्षमता सालाना 75,000 इकाइयों की होगी. यह नए निवेश लाएगी और इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करेगी.

नेपाल के नवलपरासी में हीरो का असेंबली प्लांट

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, हीरो मोटोकॉर्प ने नेपाल के नवलपरासी में अपनी हीरो बाइक्स के लिए असेंबली प्लांट को स्थापित किया है. यहां पर वह सीजी इंडस्ट्रियल पार्क में स्थित नई असेंबली सुविधा में चार प्रोडक्ट एक्सपल्स 200 4वी, सुपर स्प्लेंडर, स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल और जूम 110 स्कूटर को स्थानीय रूप से असेंबल किया जाएगा.

नेपाल के लिए फायदेमंद सौदा

हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कारोबार अधिकारी (वैश्विक कारोबार इकाई) संजय भान ने कहा कि यह हमारे, सीजी मोटर्स और नेपाल के लिए काफी रोमांचक है. अत्याधुनिक असेंबली प्लांट यह सुनिश्चित करेगा कि हमारे वर्ल्डक्लास प्रोडक्ट अब नेपाल में बनेंगे और देश भर के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे. बताते चलें कि हीरो मोटोकॉर्प ने नेपाल में 2014 के दौरान पहली बार एंट्री की थी.

हीरो मोटोकॉर्प ने नेपाल में किस प्रकार का प्लांट शुरू किया है?

हीरो मोटोकॉर्प ने नेपाल के नवलपरासी में एक असेंबली प्लांट स्थापित किया है, जहां वे अपनी मोटरसाइकिलों के चार मॉडल्स का उत्पादन करेंगे।

कौन-कौन से मॉडल्स इस प्लांट में असेंबल किए जाएंगे?

इस असेंबली प्लांट में हीरो एक्सपल्स 200 4वी, हीरो सुपर स्प्लेंडर, हीरो स्प्लेंडर प्लस, और हीरो जूम 110 स्कूटर का उत्पादन किया जाएगा।

इस प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता क्या है?

इस असेंबली प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता लगभग 75,000 इकाइयों की होगी।

हीरो मोटोकॉर्प ने नेपाल में किसके साथ साझेदारी की है?

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने स्थानीय वितरक सीजी मोटर्स के साथ साझेदारी की है ताकि नेपाल में इस असेंबली प्लांट का संचालन किया जा सके।

इस प्लांट के शुरू होने से नेपाल को क्या लाभ होगा?

इस प्लांट के संचालन से नए निवेश आएगा और क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ होगा।

Exit mobile version