Hero Motocorp के चेयरमैन पवन मुंजाल ने Electric Vehicles के लिए कही यह जरूरी बात

ev in India: हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन मुंजाल ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. जानिए उन्होंने और क्या कहा-

By Agency | May 14, 2022 8:38 PM
an image

Electric Vehicle Safety: दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पवन मुंजाल ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि ईवी विनिर्माताओं को ऐसे उत्पादों का इस्तेमाल करना चाहिए, जो टिकाऊ होने के साथ-साथ ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुरूप हों.

मुंजाल ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि वाहन उद्योग विद्युतीकरण की तरफ बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे में बुनियादी ढांचे और बिजली की उपलब्धता, पारिस्थितिकी तंत्र, सरकारी सब्सिडी और ईवी कचरे का निपटान भविष्य में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं.

कंपनी के सीईओ ने कहा, बिना किसी संदेह के विद्युतीकरण उद्योग के लिए आगे का रास्ता है. कई कंपनियां पहले ही इस क्षेत्र में उतर चुकी है. मेरा मानना है कि ईवी भविष्य का वाहन होगा और देश इस दिशा में आगे बढ़ रहा है.

Also Read: EV में क्यों लग रही आग? क्या बढ़ती गर्मी है जिम्मेदार?

Exit mobile version