Dhanteras Diwali पर केवल 4999 रुपये में घर लाएं नया Hero टू-व्हीलर, साथ में आसान लोन और कैशबैक स्कीम भी
Hero MotoCorp Diwali Offer: हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने दिवाली ऑफर (Diwali Offer) पेश किया है, जिसके तहत बाइक और स्कूटर्स (bikes and scooters) की सेलेक्टेड रेंज पर कम डाउन पेमेंट (low down payment), कम इंस्ट्रेस्ट रेट (low rate of interest) और कैशबैक (cashback offers) जैसे ऑफर मिल रहे हैं. हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी स्कूटी के Maestro Edge 110, Destini 125, Maestro Edge 125, Pleasure+ और बाइक के Splendor+, Super Splendor, Splendor iSmart, HF Deluxe पर आकर्षक ऑफर की घोषणा की है.
Hero MotoCorp Diwali Offer: हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने दिवाली ऑफर (Diwali Offer) पेश किया है, जिसके तहत बाइक और स्कूटर्स (bikes and scooters) की सेलेक्टेड रेंज पर कम डाउन पेमेंट (low down payment), कम इंस्ट्रेस्ट रेट (low rate of interest) और कैशबैक (cashback offers) जैसे ऑफर मिल रहे हैं. हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी स्कूटी के Maestro Edge 110, Destini 125, Maestro Edge 125, Pleasure+ और बाइक के Splendor+, Super Splendor, Splendor iSmart, HF Deluxe पर आकर्षक ऑफर की घोषणा की है.
हीरो मोटोकॉर्प के सेलेक्टेड मॉडल की खरीद पर 3100 रुपये तक का कैश डिस्काउंट (Cash discount) मिलेगा. इसके साथ ही, 3 हजार रुपये तक का एक्सचेंज टॉप अप बेनिफिट (Exchange top up benefit) और 2 हजार रुपये तक का लॉयल्टी टॉप अप बेनिफिट मिलेगा.
इसके अलावा अब आप कंपनी की बाइक को सिर्फ 4,999 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं. इसके साथ ही ग्राहक हीरो टूव्हीलर को 6.99 प्रतिशत की न्यूनतम ब्याज दर पर फाइनेंस करा सकते हैं.
Also Read: Hero MotoCorp की इस बाइक पर मिल रहे बड़े बेनिफिट्स, जानें Offer Detailsहीरो मोटोकॉर्प के स्कूटर्स की खरीद पर 6,100 रुपये तक के कैश बेनिफिट्स का लाभ उठाया जा सकता है. हीरो मेस्ट्रो एज 110, डेस्टिनी 125 और मेस्ट्रो एज 125 स्कूटरों की ऑनलाइन बुकिंग और कार्ड पेमेंट पर भी डिस्काउंट ऑफर किये जा रहे हैं.
हीरो मोटोकॉर्प की दोपहिया गाड़ियों की खरीद पर मिलनेवाले एडिशनल बेनिफिट्स की बात करें तो हीरो गुडलाइफ में पंजीकरण कराने वाले ग्राहकों को 5,500 रुपये के रिवार्ड्स और 499 रुपये वाले प्लान में सर्विस बेनिफिट मिलेगा. कंपनी ने ऑनलाइन बुकिंग पर भी ऑफर्स की पेशकश की है. पेटीएम Paytm से बाइक व स्कूटर की बुकिंग करने पर 7,500 रुपये के बेनिफिट्स मिलेंगे. वहीं, इन मॉडल को ईएमआई पर खरीदने और इसका भुगतान ICICI क्रेडिट या डेबिट कार्ड से करने पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा.
Also Read: Splendor Plus Vs Passion Pro : Hero Motocorp की कौन सी सस्ती बाइक है बेहतर?