Hero Motocorp HF 100 Price : साल 2022 का आखिरी महीना चल रहा है. इस दौरान जहां देशभर में मौसम ठंडा रहता है, वहीं त्योहारों और शादियों का मौसम बीतने और खरमास की शुरुआत होने से बाजार का हाल भी कमोबेश ऐसा ही है. यही वजह है कि कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर शानदार ऑफर्स दे रही हैं. लेकिन इसके उलट हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे सस्ती बाइक की कीमत बढ़ाकर ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने HF 100 मोटरसाइकिल को महंगा कर दिया है. हीरो मोटोकॉर्प ने इसकी कीमत में 1200 रुपये की बढ़ोतरी की है.
Hero HF 100 की नयी कीमत
Hero HF 100 की एक्स-शोरूम कीमत पहले 55,768 रुपये थी, जो अब 1200 रुपये बढ़ने के बाद 56,968 रुपये हो गई है. कीमत बढ़ने के बाद भी यह देश की सबसे सस्ती बाइक है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल नवरात्रि से ठीक पहले इसकी कीमत में बढ़ोतरी की थी. उससे पहले अप्रैल और जनवरी महीने में भी Hero HF 100 की कीमत में इजाफा हुआ था.
Also Read: Hero Motocorp ने अपनी इस बाइक को भारत में किया बंद, जानें इसके पीछे क्या है वजह
Hero HF 100 की इंजन और पावरट्रेन
Hero HF 100 की इंजन और पावरट्रेन के बारे में बात करें, तो इसमें 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह किफायती मोटरसाइकिल 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. यह बाइक केवल ब्लैक एंड रेड थीम में ही खरीद के लिए उपलब्ध है.