Hero Maestro Edge 125 Price Specs: हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने कनेक्टेड टेक्नोलॉजी और नये कलर ऑप्शन के साथ नया माएस्ट्रो एज 125 (Maestro Edge 125) स्कूटर लॉन्च किया है. इसमें सेगमेंट फर्स्ट प्रोजेक्टर LED हेडलैम्प, फुली डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट्स, टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, हीरो कनेक्ट और नयी शार्प डिजाइन जैसे फीचर्स दिये गए हैं. माएस्ट्रो एज 125 के ड्रम वेरिएंट की कीमत 72,250 रुपये, डिस्क वेरिएंट की कीमत 76,500 रुपये और कनेक्टेड वेरिएंट की कीमत 79,750 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
हीरो माएस्ट्रो एज 125 में 124.6cc BS-VI कंप्लाएंट प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया है, जो एक्ससेंस टेक्नोलॉजी के साथ आता है. यह इंजन 9 BHP पर 7000 RPM का पावर और 10.4 NM पर 5500 RPM का टॉर्क जनरेट करता है.
माएस्ट्रो एज 125 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुली डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है, जिसके फीचर्स में पेयरिंग विथ Passkey, बेहतर डिस्प्ले के साथ टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, मिस-कॉल अलर्ट, इनकमिंग कॉल अलर्ट, RTMI (रियल-टाइम माइलेज इंडिकेशन), ECO इंडिकेटर और लो फ्यूल इंडिकेटर शामिल हैं. हीरो कनेक्ट के साथ, माएस्ट्रो एज 125 अपने ग्राहकों को टॉपल अलर्ट, थेफ्ट अलर्ट, फाइंड माय पार्किंग, ट्रैक माय व्हीकल और ट्रिप एनालीसिस जैसे फीचर्स मिलते हैं. नयी माएस्ट्रो एज 125 में नये शार्प हेडलैंप, शार्प फ्रंट डिजाइन, नये स्पोर्टी डुअल टोन स्ट्राइप पैटर्न, मास्क्ड विंकर्स और नये प्रिज्मेटिक कलर समेत कई नये बदलाव किये गए हैं.
Also Read: Hero Motocorp ने पेश की नयी Glamour Xtec बाइक; ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत
माएस्ट्रो एज 125 का नया कनेक्टेड वेरिएंट दो प्रिज्मैटिक कलर्स में आया है- प्रिज्मैटिक येलो और प्रिज्मैटिक पर्पल. डिस्क वेरिएंट छह रंगों में उपलब्ध है- कैंडी ब्लेजिंग रेड, पैंथर ब्लैक, पर्ल सिल्वर व्हाइट, मैट टेक्नो ब्लू, प्रिज्मैटिक येलो और प्रिज्मैटिक पर्पल. इसी तरह ड्रम वेरिएंट चार रंगों में उपलब्ध है- कैंडी ब्लेजिंग रेड, पर्ल सिल्वर व्हाइट, मैट टेक्नो ब्लू और पैंथर ब्लैक.
Also Read: सबसे सस्ती बाइक : Hero MotoCorp की HF Deluxe या Bajaj CT 100, कौन है ज्यादा दमदार?