Hero Motocorp ने लॉन्च की Passion XTec बाइक, जानें कीमत और फीचर्स से जुड़ी डीटेल
Hero Motocorp ने अपने Passion के XTec वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस बाइक में कंपनी ने 110 का इंजन दिया है. चलिए इस बाइक से जुड़ी सभी बातों को डीटेल से जानते हैं.
Hero Motocorp Passion XTec: हीरो मोटोकॉर्प की Passion को लोग काफी पसंद करते हैं. Passion को लोग इसके स्टाइलिश डिजाइन की वजह से पसंद करते हैं. Hero की नयी Passion में फीचर्स की लम्बी लिस्ट दी गयी है. Hero Passion XTec को लेकर कंपनी के स्ट्रेटेजी और ग्लोबल प्रोडक्ट प्लानिंग के प्रमुख Malo Le Masson ने बताया कि “Passion XTec अपनी नयी खूबियों और स्मार्ट डिजाइन के साथ एक अच्छी बाइक है और युवाओं में इसका काफी क्रेज देखने को मिलेगा. XTec रेंज की बाकी सभी बाइक्स को लोगों ने काफी पसंद किया है और उम्मीद है कि इस नयी बाइक को भी लोग उतना हे प्यार देंगे” तो चलिए इस बाइक से जुड़ी बाकि सभी बातों को डीटेल से जानते हैं.
Hero Passion XTec इंजन और फीचर्स
इस बाइक में कंपनी ने 110cc का पावरफुल इंजन दिया है. यह बाइक 9bhp की पावर और 9.79nm की पीक टॉर्क दी गयी है. इस बाइक को कंपनी ने 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ उतारा है. इस बाइक में कंपनी ने अपनी i3S टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. इस बाइक के फीचर्स पर नजर डालें तो इसकी लिस्ट काफी लम्बी है. इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, प्रोजेक्टर LED हेडलैम्प्स, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मैसेज और कॉल अलर्ट फीचर, लॉ फ्यूल इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इंजन कट ऑफ स्विच और सर्विस रिमाइंडर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.
Also Read: Kawasaki Ninja 400 के नये मॉडल को दो साल बाद किया गया लॉन्च, जानें इस बाइक से जुड़ी सभी बातें
Hero Passion XTec प्राइस
कंपनी ने इस बाइक को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसे ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके ड्रम वेरिएंट के कीमत की बात करें तो इसके लिए आपको 75,590 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली और इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट के लिए 78,990 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली चुकाने पड़ेंगे. कंपनी अपने इस बाइक में 5 साल की वॉरंटी देने की भी बात कही है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.