Hero Passion XTEC: हीरो मोटोकॉर्प ने अपने नए Passion XTEC का टीजर जारी कर दिया है. कंपनी जल्द ही इसे भारतीय मार्केट के लिए अवेलेबल करवाने वाली है. इस बाइक के टीजर से पता चलता है कि अब यह बाइक पहले से भी ज्यादा स्टाइलिश और फीचर लोडेड होने वाली है. चलिए इस बाइक से जुड़ी सभी बातों को जानते हैं डीटेल से.
Hero ने अपने इस नये Passion XTEC में 113cc के इंजन का इस्तेमाल किया है. यह एक सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन है. 113cc होने की वजह से यह इंजन 9.12bhp की पावर और 9.79nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. यह बाइक 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है.
जारी किये गए टीजर से पता चलता है कि यह बाइक पूरी तरह से फीचर लोडेड होने वाली है. Hero ने अपनी इस बाइक में लॉ फ्यूल इंडिकेटर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर और डिजिटल ब्लू बैकलिट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. इस बाइक में कंपनी ने एक काफी स्टाइलिश LED हेडलाइट का इस्तेमाल किया है. इसका हेडलाइट पहले की तुलना में 12 प्रतिशत ज्यादा लाइट प्रोड्यूस कर सकता है
hero ने अपने Passion XTEC के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 74,590 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 78,990 रुपये रखी है. यह दोनों ही कीमत एक्स शोरूम दिल्ली की कीमतें हैं. आपको बता दें Hero की तरफ से Passion XTEC इनकी पहली XTEC टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली बाइक नहीं है. कंपनी के पास Splendor+ XTEC, Glamour 125 XTEC, Pleasure+ 110 XTEC और Destiny 125 XTEC जैसे बाइक्स पहले से इनकी रेंज में शामिल है.