Hero Motocorp के बाइक और स्कूटर 1 जुलाई से हो जाएंगे महंगे, Maruti पहले ही कर चुकी है कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान

Hero MotoCorp 2-Wheelers, Maruti Suzuki Car Price Hike: दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई से अपने वाहनों के दाम 3,000 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कच्चे माल के ऊंचे दाम की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2021 10:40 PM

Hero MotoCorp 2-Wheelers, Maruti Suzuki Car Price Hike: दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई से अपने वाहनों के दाम 3,000 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कच्चे माल के ऊंचे दाम की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है.

कंपनी ने बताया है कि एक जुलाई से उसकी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों के एक्स-शोरूम दाम बढ़ जाएंगे. यह मूल्यवृद्धि 3,000 रुपये तक होगी. कंपनी ने कहा कि मूल्यवृद्धि मॉडल तथा बाजार के आधार पर होगी. कंपनी ने कहा है कि जिंस कीमतों में बढ़ोतरी के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है.

गौरतलब है कि हीरो मोटोकॉर्प ने गत 24 मई को ही अपने कारखानों में उत्पादन शुरू किया है. कंपनी के गुरुग्राम, धारुहेरा और हरिद्वारा में प्लांट हैं. हीरो मोटोकॉर्प देश में दोपहिया वाहनों की दिग्गज कंपनी है. कंपनी ने 31 मार्च को खत्म तिमाही में अपने मुनाफे में 44 फीसदी की बढ़त हासिल करने में सफलता हासिल की है. इसका शुद्ध मुनाफा 885.28 करोड़ रुपये रहा है.

Also Read: Maruti Suzuki News: अप्रैल में दाम बढ़ाने के बाद कंपनी ने फि‍र किया कीमतें बढ़ने का ऐलान
मारुति की कार भी होगी महंगी

मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने भी कहा है कि कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते वह चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर अवधि) में अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. एमएसआई ने शेयर बाजार को बताया, पिछले एक साल में विभिन्न कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर असर पड़ रहा है. ऐसे में कंपनी के लिए कीमतों में बढ़ोतरी के जरिये इस अतिरिक्त लागत खर्च का कुछ प्रभाव ग्राहकों पर डालना जरूरी हो गया है.

बताते चलें कि कच्चे माल की बढ़ती लागत की वजह से हाल में कई कार कंपनियों ने भी दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. कोरोना संकट की वजह से ऑटो कंपनियों की हालत वैसे ही खराब रही है, अब कच्चे माल की बढ़ती कीमतों की वजह से उन पर काफी बोझ पड़ रहा है.

Also Read: सबसे सस्ती बाइक : Hero MotoCorp की HF Deluxe या Bajaj CT 100, कौन है ज्यादा दमदार?

Next Article

Exit mobile version