Auto Sales Report: हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में उछाल, जानिए कितनी गाड़ियां बिकीं
Hero MotoCorp Sales Report: मई महीने में हुई दोपहिया वाहनों की बिक्री के आंकड़े हमारे सामने आ गए हैं. बीते महीने में टू-व्हीलर्स की जबर्दस्त डिमांड रही है. हीरो मोटोकॉर्प पहले पायदान पर रही.
Hero MotoCorp Sales Report: मई महीने में हुई दोपहिया वाहनों की बिक्री के आंकड़े हमारे सामने आ गए हैं. बीते महीने में टू-व्हीलर्स की जबर्दस्त डिमांड रही है. हीरो मोटोकॉर्प पहले पायदान पर रही.
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने कहा है कि मई 2023 में उसकी थोक बिक्री सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 5,19,474 इकाई रही.
Also Read: Hero MotoCorp का ई-स्कूटर VIDA V1 Pro हुआ महंगा, यहां देखें नयी कीमत
कंपनी की थोक बिक्री एक साल पहले इसी अवधि में 4,86,704 इकाई थी. बीते महीने घरेलू बिक्री 5,08,309 इकाई थी, जो मई 2022 में 4,66,466 इकाई थी. हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में निर्यात घटकर 11,165 इकाई रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 20,238 इकाई था. (भाषा इनपुट के साथ)