22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hero Splendor से लेकर Bajaj CT 100 तक, यहां देखें किफायती बाइक्स की पूरी लिस्ट

Affordable Bikes: अगर आप भी किफायती बाइक की तलाश में हैं, तो आपको बता दें कि कम पेट्रोल में ज्यादा चलनेवाली बाइक्स में Hero MotoCorp, TVS, Bajaj के कई मॉडल्स बाजार में मौजूद हैं. आइए जानें-

Top Fuel Efficient Bikes : पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) ने आम आदमी का दम निकाल दिया है. ऐसे में अगर आप भी ज्यादा माइलेज देनेवाली बाइक (affordable mileage bike) की तलाश में हैं, तो आपको बता दें कि कम पेट्रोल में ज्यादा चलनेवाली बाइक्स में Hero MotoCorp, TVS, Bajaj के कई मॉडल्स बाजार में मौजूद हैं. आइए डालें एक नजर-

TVS Sport price & specs

टीवीएस की यह बाइक अपने शानदार लुक, बेहतरीन माइलेज और कम कीमत की वजह से पहचानी जाती है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. TVS Sport में 109.7cc का इंजन है. Sport की दिल्ली में एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 59,130 रुपये है.

Hero Splendor Plus price & specs

हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर प्लस लुक्स और माइलेज के मामले में जानदार है. 100cc इंजन वाली यह बाइक 8bhp और 8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. यह बाइक 81kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है. Splendor Plus की शुरुआती कीमत 70,700 रुपये है.

Also Read: Hero Splendor Plus XTEC: ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आयी नयी हीरो स्प्लेंडर, जानें कीमत और खूबियां
Bajaj Platina price & specs

यह बजाज की सबसे पॉपुलर 2-व्हीलर्स में गिनी जाती है. 100cc इंजन वाली यह बाइक 8.6 Nm का टॉर्क जेनरेट है. इसमें DTS-i ट्विन स्पार्क इंजन लगा है. एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 90 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. Platina की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 64,678 रुपये है.

Hero HF Deluxe price & specs

हीरो मोटोकॉर्प की यह बाइक भी एंट्री लेवल सेगमेंट में काफी पॉपुलर है. यह बाइक 83 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है. बेहतर माइलेज के साथ इसकी कम कीमत इसे और खास बनाती है. इसमें 97.2cc का इंजन है. दिल्ली में हीरो HF Deluxe की शुरुआती कीमत 56,070 रुपये है.

Bajaj CT 100 price & specs

बजाज की यह किफायती बाइक भी माइलेज के लिए बढ़िया ऑप्शन है. इस बाइक का 99.27cc सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन 8.08 bhp पावर और 8.05 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 89 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है. इसकी कीमत 53,696 रुपये से शुरू होती है.

शहर और क्षेत्र के आधार पर अंतर

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में मौजूद किफायती बाइक्स की कीमत के बारे में ऊपर जो जानकारी दी गई है, उसमें शहर और क्षेत्र के आधार पर अंतर हो सकता है. साथ ही कंपनी के दावों के अनुसार जो माइलेज की डीटेल दी गई है, वह टेस्ट राइड के दौरान मानक चालन परिस्थितियों के दौरान की है. ऐसे में इसमें बदलाव संभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें