Hero Passion XTec को महज 9 हजार रुपये में खरीदने का मौका, इस तरह उठा सकेंगे फायदा
Hero की Passion XTec एक काफी स्टाइलिश और टेक लोडेड बाइक है. इस बाइक की कीमत 78,990 रुपये एक्स शोरूम कीमत दिल्ली है. इस बाइक की ऑन रोड कीमत 94,259 रुपये हो जाती है. इस स्टोरी में हम Hero Passion XTec के फाइनेंस प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं.
Hero Passion XTec Finance Plans: Hero की Passion XTec कंपनी की तरफ से आने वाली एक काफी स्टाइलिश और फीचर्स लोडेड बाइक है. हीरो की इस बाइक में पावरफुल इंजन के साथ जबरदस्त माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है. जब कंपनी ने अपनी Passion को पहली बार भारत में लॉन्च किया था तब इस बाइक में इतने फीचर्स नहीं दिए जाते थे. लेकिन, समय के साथ अब इस बाइक में भी कई प्रीमियम फीचर्स दिए जाने लगे है. इस बाइक को अगर आप खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको 94,259 रुपये चुकाने होंगे. लेकिन, इस स्टोरी में हम आपको Passion XTec के फाइनेंस प्लान के बारे में बताने वाले हैं. आप इसे फाइनेंस की मदद से महज 9,000 रुपये में खरीद सकेंगे.
Hero Passion XTec Engine
Hero Passion XTec के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी ने 113.2 cc का इंजन दिया है. यह इंजन 9.15PS की पावर और 9.79nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. इस बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. 113.2cc की यह इंजन 70 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज दे सकती है. यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित की जा चुकी है.
Hero Passion XTec Features
नयी Passsion XTec में कंपनी ने कई तरह के आधुनिक फीचर्स दिए हैं. अगर हम इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर, एप कनेक्टिविटी फीचर, ट्यूबलेस टायर्स, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं.
Hero Passion XTec Finance Plan
अगर आप Hero की Passion XTec को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसे फाइनेंस पर भी खरीद सकते हैं. Online Downpayment और EMI कैलकुलेटर के मुताबिक़ अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए बैंक आपको 85,259 रुपये का लोन देगा. लोन लेने के बाद आपको फर्स्ट टाइम 9,000 रुपये डाउन पेमेंट करना होगा. आपको बात दें इस बाइक के लिए आपको प्रतिमाह 2,739 रुपये EMI के तौर पर चुकाने पड़ेंगे. लोन अमाउंट को चुकाने के लिए बैंक आपको 3 साल का समय देने वाली है. आपको लोन अमाउंट पर प्रतिवर्ष 9.7 प्रतिशत के रेट से ब्याज चुकाना पड़ेगा.