Hero Pleasure Plus Platinum launch price specs : देश की शीर्ष दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपना नया प्लेजर प्लस प्लैटिनम स्कूटर मॉडल बाजार में उतारा है. इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 60,950 रुपये है.
हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा कि प्लेजर प्लस प्लैटिनम मॉडल को कंपनी की स्कूटर बाजार में अपनी पैठ को मजबूत करने की रणनीति के तहत पेश किया गया है. कंपनी ने कहा कि नए स्कूटर में 110 सीसी का प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन लगा है. हाल में कंपनी ने माइस्ट्रो एज 125 स्टील्थ को बाजार में उतारा था.
![Hero Pleasure Plus का प्लैटिनम एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-10/e95d0329-4dfa-44dd-be73-621f895de3a9/hero_pleasure_plus_platinum_black_edition_launch_details.jpg)
हीरो का दावा है कि प्लैटिनम एडिशन 10 प्रतिशत अधिक माइलेज और 10 प्रतिशत अधिक टॉर्क प्रदान करती है. प्लेजर प्लस के मौजूदा मॉडलों को सात रंग विकल्प- मैट रेड, मैट ग्रीन, मैट एक्सिस ग्रे, ग्लॉसी ब्लैक, ग्लॉसी ब्लू, ग्लॉसी व्हाइट और ग्लॉसी रेड में उपलब्ध किया गया है.
हीरो मोटोकॉर्प के प्रमुख (सेल्स एवं ऑफ्टरसेल्स) नवीन चौहान ने कहा, नये प्लेजर प्लस प्लैटिनम के डिजाइन को बेहतर किया गया है. इससे निश्चित रूप से हमारा स्कूटर पोर्टफोलियो मजबूत होगा.
Also Read: Vespa और Aprilia स्कूटर पर Piaggio लायी धांसू डिस्काउंट ऑफर्स