Hero की 5 सबसे दमदार और सस्ती बाइक, जो माइलेज में भी है अव्वल, देखें पूरी लिस्ट

अगर आप एक affordable बाइक की तलाश में हैं तो Hero की ये 5 बाइक आपको जरूर पसंद आएगी. इस सेगमेंट में हम जिन 5 बाइक्स की बात करेंगे वो सभी पेरफ़ॉर्मेंस में दमदार तो हैं ही बजट फ्रेंडली होने के साथ हीरो के इन बाइक्स की सबसे खास बात इनकी माइलेज है.

By Abhishek Anand | July 22, 2023 1:45 PM
undefined
Hero की 5 सबसे दमदार और सस्ती बाइक, जो माइलेज में भी है अव्वल, देखें पूरी लिस्ट 6

Hero Glamour बाइक में आपको 125cc के Powerful Engine मिल जाते हैं, इसमें आपको 55KMPL का माइलेज भी मिल जाता है, अगर आपकी Budget 95,000-100000 के अंदर हैं तो आप इस बाइक के साथ जा सकते हैं,ह बाइक पहले Hero और Honda के एक Collaboration पर बनी थी, तब इस बाइक को हीरो होंडा ग्लैमर के नाम से बुलाया जाता था, अभी इस बाइक को हीरो ही बनाती हैं,

Hero की 5 सबसे दमदार और सस्ती बाइक, जो माइलेज में भी है अव्वल, देखें पूरी लिस्ट 7

Passion Pro, इस बाइक में आपको 110cc का Engine मिल जाता है, इस बाइक की एक खास बात यह है कि इसमें छोटा बाइक में Engine होने के बावजूद 9 bhp अच्छी खासी पावर मिल जाती हैं, इस बाइक में इतना छोटा इंजिन होने के बाद भी आपको केवल 55 kmpl केही माइलेज मिल पाती हैं, इस बाइक की इंजिन के हिसाब से थोड़ी और ज्यादा माइलेज देना चाहिए था, अगर आपकी बजट 80 से 90 हजार की है तो आप इस बाइक के साथ जा सकते हो,

Hero की 5 सबसे दमदार और सस्ती बाइक, जो माइलेज में भी है अव्वल, देखें पूरी लिस्ट 8

Hero Splendor Plus एक commuter bike हैं, इस बाइक की ऑन रोड प्राइस स्टार्ट हो जाती हैं Rs. 85,000 से, यह बाइक 5 अलग-अलग variants 13 different Colour मैं आती है, इस बाइक में आपको 97.2cc BS6 engine मिल जाते हैं, और साथ में 60 kmpl की माइलेज भी मिल जाती हैं,

Hero की 5 सबसे दमदार और सस्ती बाइक, जो माइलेज में भी है अव्वल, देखें पूरी लिस्ट 9

Super Splendor, अभी के समय हीरो की सबसे पॉपुलर बाइक यही है, आप भी हीरो की यही बाइक सबसे ज्यादा बिकती हैं, Glamour में जो Engine मिलता है वहीं Engine आपको इस बाइक पर भी देखने को मिलती हैं, 125cc के हिसाब से इतनी पावरफुल Engine होने के बावजूद इस बाइक में आपको लगभग 60kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती हैं, यही इस बाइक की खासियत है,

Hero की 5 सबसे दमदार और सस्ती बाइक, जो माइलेज में भी है अव्वल, देखें पूरी लिस्ट 10

HF Deluxe, अगर आप हीरो की एक ऐसी बाइक ढूंढ रहे थे जो सबसे सस्ती हो और उसमें सबसे ज्यादा माइलेज भी मिले तो आप इस बाइक के साथ जा सकते हो, इस बाइक को माइलेज पर ही फोकस करके बनाया गया है, इसमें आपको कम से कम 65 kmpl की माइलेज तो आसानी से मिल ही जाएगी, Splendor जैसे इस पर भी आपको 97.2cc BS6 engine मिलता है, यह बाइक 5 अलग-अलग variants मैं आती है, इस बाइक की ऑन रोड प्राइस स्टार्ट हो जाती हैं Rs. 70,337/-

Also Read: Explainer: अपनी कार की माइलेज से हैं परेशान? तो अपनाएं ये 5 टिप्स

Next Article

Exit mobile version