16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hero Splendor Plus का नया एडिशन मार्केट में आया, जानें कीमत और खूबियों की सारी डीटेल

Hero Splendor Plus BS6, Price, Engine, Hero MotoCorp, 100 Million Edition सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटॉकॉर्प की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस बीएस6 एक बार फिर नये लुक में बाजार में आ चुकी है. हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो स्प्लेंडर का नया अवतार कंपनी के 10 करोड़ बाइक्स का आंकड़ा छूने की उपलब्धि हासिल करने पर पेश किया है.

Hero Splendor Plus BS6, Price, Engine, Hero MotoCorp, 100 Million Edition सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटॉकॉर्प की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस बीएस6 एक बार फिर नये लुक में बाजार में आ चुकी है. हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो स्प्लेंडर का नया अवतार कंपनी के 10 करोड़ बाइक्स का आंकड़ा छूने की उपलब्धि हासिल करने पर पेश किया है.

Hero Splendor Plus price

Hero MotoCorp कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली Hero Splendor Plus बाइक का BS6 वेरिएंट पिछले साल अक्तूबर में लॉन्च किया था. इसकी एक्स शो रूम (दिल्ली) कीमत (Hero Splendor Plus BS6 Price) 61,785 लेकर 65,295 रुपये के बीच है, जो पुरानी स्प्लेंडर से थोड़ी ही ज्यादा है.

Undefined
Hero splendor plus का नया एडिशन मार्केट में आया, जानें कीमत और खूबियों की सारी डीटेल 2

Hero Splendor Plus engine

Hero Splendor Plus BS6 के इंजन की बात करें, तो इसमें 97.2cc का सिंगल सिलिंडर स्लोपर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है, लेकिन ईंधन की खपत के मामले में यह काफी किफायती है. नयी बीएस6 स्प्लेंडर प्लस का इंजन 8000 आरपीएम पर 7.9 हॉर्स पावर की ताकत और 6000 आरपीएम पर 8.05 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. नयी स्प्लेंडर में पहले की ही तरह 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा.

Also Read: Hero Splendor, Passion, Xtreme बाइक्स के स्पेशल एडिशन बाजार में आये, लुक देखकर खुश हो जाएंगे आप

Hero Splendor Plus specifications

हीरो स्प्लेंडर प्लस के टॉप स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इसमें बेसिक लाइटिंग सिस्टम और एनालॉग कंसोल लगाया गया है. हीराे की इस किफायती बाइक (affordable bike) में इलेक्ट्रिक स्टार्ट, अलॉय व्हील और हीरो की ऑटो स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी (Idle Stop Start System) मिलेगी.

i3s टेक्नोलॉजी बचाती है पेट्रोल

Hero Splendor Plus में दी गई i3s टेक्नोलॉजी की खूबी यह है कि अगर बाइक पांच सेकेंड तक खड़ी रहे, तो यह अपने आप बंद हो जाती है. इसके बाद आप जैसे ही क्लच दबाते हैं तो बाइक अपने आप स्टार्ट हो जाती है. इससे भीड़भाड़ वाले इलाके में इस बाइक का माइलेज काफी बढ़ जाता है.

Best Selling Bike in India

हीरो स्प्लेंडर भारत के शहरों से लेकर गांवों तक लोगों की पसंदीदा मोटरसाइकिल रही है, जो लगातार दो दशक तक सबसे ज्यादा बिकनेवाली बाइक रही है. इसकी मेंटेनेंस काफी किफायती है. देश में इसका मुकाबला TVS Star City Plus, Honda CD 110 Dream, TVS Radeon और Bajaj Platina 100 जैसी बाइक्स से है.

Also Read: Hero Splendor और Passion Pro बाइक्स हुईं महंगी, जानिए किस मॉडल की कितनी बढ़ी कीमत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें