22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hero Splendor Plus vs TVS Radeon, कौन सी बाइक है बजट में सबसे बेस्ट? जानें

इंडियन मार्केट में काफी सारे बाइक्स अवेलेबल हैं, आज हम Hero Splendor Plus और TVS Radeon की तुलना एक दूसरे से करने वाले हैं ताकि आप अपने लिए बजट में एक बेहतर विकल्प चुन सकें.

Hero Splendor Plus vs TVS Radeon: भारतीय मार्केट में लगभग हर कंपनी अपनी बजट सेगमेंट की बाइक्स लॉन्च करती है. कुछ जनता को पसंद आती और कुछ समय के साथ भुला दिए जाते हैं. Hero Splendor Plus के बारे में हम सभी जानते हैं. Hero की तरफ से आने वाले इस बाइक को किसी इंट्रोडक्शन की जरुरत नहीं है. यह बाइक ने करीब पिछले दो दशक से भारतीय मार्केट पर अपना कब्जा बनाकर रखा हुआ है. लेकिन अब TVS ने भी इस बाइक को टक्कर देने के लिए अपने Radeon को लॉन्च कर दिया है. आज हम आपको इन दोनों ही बाइक्स से जुड़ी हर बात डीटेल से बताएंगे. ताकि, आप अपने लिए एक बेहतर बाइक चुन सकें.

Hero Splendor Plus vs TVS Radeon Engine

Hero Splendor Plus इंजन: हीरो की Splendor में आपको 97.2cc के सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया है. यह बाइक 4 स्ट्रोक इंजन के साथ आती है और 8.02bhp की पावर और 8.05nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन BS6 एमिशन के साथ आता है.

TVS Radeon इंजन: इस बाइक में कंपनी ने 109.7cc इंजन का इस्तेमाल किया है. इस बाइक में कंपनी ने 4 Stroke Duralife इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 8.19bhp की पावर और 8.7nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है. इस बाइक के इंजन को भी BS6 एमिशन की सर्टिफिकेशन मिल चुकी है.

Hero Splendor Plus vs TVS Radeon Features

Hero Splendor Plus: इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एक एनालॉग ओडोमीटर, DRL, एनालॉग स्पीडोमीटर, आटोमेटिक हेडलाइट ऑन (AHO), फ्यूल गेज, ट्रिपमीटर, लॉ फ्यूल इंडिकेटर, इलेक्ट्रिक स्टार्ट और XSENS एडवांटेज टेक्नोलॉजी जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.

TVS Radeon: इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एनालॉग ओडोमीटर, DRL, USB चार्जिंग पोर्ट, एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, स्टैंड अलार्म, डिजिटल फ्यूल गेज, रिवर्स LCD क्लस्टर जैसे कुछ जरुरी फीचर्स दिए गए हैं.

Hero Splendor Plus vs TVS Radeon Mileage

Hero Splendor Plus: हीरो के इस बाइक में आपको 9.8 लीटर की फ्यूल टैंक दी गयी है. इसे आप फुल टैंक करके 590 किलोमीटर्स तक आसानी से चला सकते हैं. इस बाइक में आपको 60 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देखने को मिल जाती है.

TVS Radeon: TVS ने अपनी इस बाइक में 10 लीटर के फ्यूल टैंक का इस्तेमाल किया है. आप इसे फुल करके 650 किलोमीटर तक चला सकते हैं. अगर इसके एवरेज माइलेज की बात करें तो इसमे 65 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज आसानी से मिल जाती है.

Hero Splendor Plus vs TVS Radeon Price

Hero Splendor Plus के कीमत की बात करें तो इसके लिए आपको 67,519 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली चुकानी पड़ेगी.

TVS Radeon के बेस वेरिएंट की कीमत 68,277 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें