Hero Splendor फिर बनी बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर, जानें टॉप 10 में Activa को कहां मिली जगह?
हीरो स्प्लेंडर की भारत में सबसे ज्यादा बिक्री हुई. इसने होंडा एक्टिवा जैसे स्कूटर के साथ ही होंडा सीबी शाइन, हीरो एचएफ डीलक्स, बजाज पल्सर, बजाज प्लैटिना, टीवीएस जुपिटर सहित दूसरे बाइक और स्कूटर को पीछे छोड़ दिया.
Hero Splendor Best Selling 2-Wheeler: भारत में सबसे ज्यादा बिकनेवाली बाइक और स्कूटर कौन से हैं? बाकी महीनों की तरह पिछले महीने नवंबर में भी हीरो मोटोकॉर्प की बजट बाइक हीरो स्प्लेंडर की भारत में सबसे ज्यादा बिक्री हुई. इसने होंडा एक्टिवा जैसे स्कूटर के साथ ही होंडा सीबी शाइन, हीरो एचएफ डीलक्स, बजाज पल्सर, बजाज प्लैटिना, टीवीएस जुपिटर सहित दूसरे बाइक और स्कूटर को पीछे छोड़ दिया. वहीं, मंथली और एन्युअल सेल में दूसरी मोटरसाइकिल और स्कूटर की तरह हीरो स्प्लेंडर की बिक्री में भी कमी देखने को मिली.
टॉप पर हीरो स्प्लेंडर अब भी कायम
डेली कम्यूट के लिए अच्छी माइलेज वाली सस्ती बाइक खरीदने वालों के लिए हीरो स्प्लेंडर बेस्ट ऑप्शन है. यह आम लोगों की बाइक है. अब नवंबर 2021 के टॉप 10 बेस्ट सेलिंग बाइक की बात करें, तो पिछले महीने सबसे ज्यादा कुल 1,92,490 यूनिट हीरो स्पलेंडर की बिकी. इसके बाद होंडा एक्टिवा स्कूटर रहा, जिसकी कुल 1,24,082 यूनिट बिकी. तीसरे नंबर पर होंडा शाइन बाइक रही, जिसकी कुल 83,622 यूनिट बिकी. बेस्ट सेलिंग बाइक की लिस्ट में चौथे नंबर पर हीरो मोटोकॉर्प की सस्ती बाइक हीरो एचएफ डीलक्स रही, जिसकी कुल 76,149 यूनिट बिकी.
Also Read: Hero Splendor Plus खरीदने का है प्लान, तो पहले जान लें कीमत खूबियों और माइलेज की डीटेल
पांचवें नंबर पर पल्सर, दसवें पर अपाचे
भारत में बीते नवंबर की बेस्ट सेलिंग बाइक की टॉप 10 लिस्ट में 61,913 यूनिट सेल के साथ पांचवें नंबर पर बजाज पल्सर रही. वहीं, 60,646 यूनिट बिक्री के साथ बजाज की सस्ती बाइक बजाज प्लैटिना छठे नंबर पर रही. सातवें नंबर पर टीवीएस मोटर कंपनी का धांसू स्कूटर टीवीएस जुपिटर रहा, जिसकी कुल 44,139 यूनिट पिछले महीने बिकी. टीवीएस के बजट स्कूटर टीवीएस एक्सएल100 का नंबर आठवां रहा, जिसकी कुल 42,558 यूनिट बिकी. सुजुकी ऐक्सेस स्कूटर नौंवें स्थान पर रहा, जिसकी पिछले महीने कुल 42,481 यूनिट बिकी. कुल 28,608 यूनिट सेल के साथ टीवीएस अपाचे मोटरसाइकल 10वें नंबर पर रही.
Also Read: Honda Activa ने भारत में पूरे किये 20 साल, लॉन्च किया Activa 6G का स्पेशल एडिशन