Hero Splendor को टक्कर देने आयी Honda Shine 100 बाइक, जानिए किसमें कितना है दम

Honda Shine 100 vs Hero Splendor - होंडा ने भारत में अपनी सबसे सस्ती बाइक लॉन्च कर दी है. कंपनी ने अपनी यह 100cc मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर के बाजार में सेंध लगाने के लिए उतारी है.

By Rajeev Kumar | March 18, 2023 7:44 PM
an image

Hero Splendor vs Honda Shine 100 : हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) के बाजार में सेंध लगाने के लिए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने अपनी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल होंडा शाइन 100 (Honda Shine 100) को भारत में पेश किया है. 65 हजार रुपये से कम शोरूम कीमत पर कंपनी ने इस बाइक को 5 कलर ऑप्शंस में उतारा है.

Honda Shine 100 vs Hero Splendor Engine

होंडा शाइन 100 की परफॉर्मेंस (Honda Shine 100 performance) हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor performance) के ही आसपास है. होंडा की सबसे सस्ती बाइक 97.2 सीसी एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन से लैस है, जो 8 बीएचपी की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क देती है. इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

Also Read: Honda ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल Shine 100, कीमत 65 हजार से कम

Hero Splendor से सस्ती Honda Shine

होंडा शाइन 100 सीसी बाइक अपनी श्रेणी में सबसे सस्ती है. Hero Splendor पहले मार्केट में सबसे सस्ती गाड़ी थी, लेकिन पिछले कुछ सालों में इसकी कीमत काफी बढ़ी है. स्प्लेंडर की कीमत 72,000 रुपये से शुरू होती है, वहीं होंडा शाइन स्प्लेंडर से लगभग 7,000 रुपये सस्ती है. हाेंडा की सबसे सस्ती बाइक लॉन्चिंग के साथ, खरीदारों के पास अब कई ऑप्शंस होंगे.

Honda की पहली 100cc बाइक

शाइन 100 होंडा की पहली 100सीसी बाइक है. भारत में जितनी मोटरसाइकिलें बिकतीं हैं, उनमें 100 सीसी मोटरसाइकिलों की हिस्सेदारी 33 प्रतिशत है. इसमें हीरो मोटोकॉर्प के पास बड़ा हिस्सा है. स्प्लेंडर की मंथली सेल लगभग 2.5 लाख यूनिट है और इसके साथ ही स्प्लेंडर 100cc में सबसे ज्यादा बिकने वाला वॉल्यूम जेनरेटर प्रोडक्ट है. शाइन 100 के साथ होंडा का लक्ष्य स्प्लेंडर के इसी बाजार में सेंध लगाना है.

Also Read: Hero Splendor Price: सबसे सस्ती हीरो स्प्लेंडर कितने में मिलेगी? जानें कीमत और माइलेज

Exit mobile version