14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्ले डेविडसन के प्लेटफॉर्म पर हुरिकन और हुरिकन 440 पेश करेगी हीरो, नामों के ट्रेडमार्क को कराया बुक

हुरिकेन उष्णकटिबंधीय चक्रवातीय तूफान का नाम है. यह सबसे अधिक शक्तिशाली एवं विनाशकारी होता है. इस चक्रवातीय तूफान के दौरान उष्णकटिबंधीय अथवा उप-उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में जल के ऊपर बनने वाली निम्न दाबयुक्त मौसम प्रणाली में घूर्णन करता है. इससे जोरदार आंधियां आती हैं.

नई दिल्ली : भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी अमेरिकी सहयोगी हार्ले डेविडसन 440 के प्लेटफॉर्म पर हुरिकन और हुरिकन 440 मोटरसाइकिलों को बाजार में पेश करने की योजना बनाई है. इसके लिए दोपहिया निर्माता कंपनी ने इन दोनों नामों के ट्रेडमार्क का रजिस्ट्रेशन कराया है. मीडिया की खबरों में बताया जा रहा है कि हीरो मोटोकॉर्प हार्ले डेविडसन के 440 प्लेटफॉर्म पर अन्य कई और मॉडलों को डेवलप कर सकती है. हुरिकेन 440 कंपनी का दूसरा ट्रेडमार्क है. इससे पहले उसने नाइटस्टार के लिए ट्रेडमार्क बुक कराया था.

हीरो मोटोकॉर्प ने मॉडल का क्यों रखा हुरिकन नाम

आपको बताते चलें कि हुरिकेन उष्णकटिबंधीय चक्रवातीय तूफान का नाम है. यह सबसे अधिक शक्तिशाली एवं विनाशकारी होता है. इस चक्रवातीय तूफान के दौरान उष्णकटिबंधीय अथवा उप-उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में जल के ऊपर बनने वाली निम्न दाबयुक्त मौसम प्रणाली में घूर्णन करता है. इससे जोरदार आंधियां आती हैं. इस प्रकार के चक्रवातीय तूफान अक्सर अटलांटिक बेसिन के अंतर्गत अटलांटिक महासागर, कैरिबियाई समुद्र, मैक्सिको की खाड़ी, पूर्वी उत्तर प्रशांत महासागर और कभी-कभी केंद्रीय उत्तरी-प्रशांत महासागर में भी आते हैं. हीरो मोटोकॉर्प ने इसी हुरिकन के नाम पर अपनी मोटरसाइकिल के मॉडल का नाम रखा है.

कैसी होंगी ये मोटरसाइकिलें

मीडिया की खबरों में बताया जा रहा है कि हीरो मोटोकॉर्प की हुरिकन 440 कंपनी की प्रीमियम सेग्मेंट में 440 प्लेटफॉर्म बेस्ड हीरो-बैज वाली मोटरसाइकिल हो सकती है. यह नाम हार्ले डेविडसन के तीसरे मॉडल का भी संकेत दे सकती है जो आने वाले दिनों में भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जा सकती है. माना जा रहा है कि कीमत को आकर्षक बनाए रखने के साथ-साथ नई मोटरसाइकिल में एक्स 440 के समान कुछ तकनीकी विशेषताएं मिलने की उम्मीद है. इंजन के मोर्चे पर आने वाली बाइक्स में एक्स 440 के समान 440 सीसी ऑयल-कूल्ड 2-वाल्व एसओएचसी सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा. यह इंजन फिलहाल 27 बीएचपी की पावर और 38 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है, लेकिन नई बाइक के लिए इसे अलग तरह से ट्यून किया जा सकता है.

Also Read: PHOTO : 15 अक्टूबर से हार्ले डेविडसन एक्स440 की डिलीवरी शुरू करेगी हीरो मोटोकॉर्प

हुरिकन का डिजाइन और मुकाबला

हीरो हुरिकन 440 को लॉन्च के बाद रॉयल एनफील्ड के 350 सीसी लाइनअप के साथ ही ट्रायम्फ स्पीड 400 और आगामी ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400एक्स से मुकाबला करना होगा. इसके प्लेटफॉर्म, कंपोनेंट्स और इंजन हार्ले-डेविडसन एक्स440 से मिलते जुलते हो सकते हैं. फिर भी दोनों मॉडल्स में काफी अंतर देखने को मिलेगा. हीरो हुरिकन 440 के बारे में सटीक डिटेल्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. हालांकि, इसमें रेट्रो-थीम वाले गोल हेडलैंप, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, बार-एंड मिरर, चौड़े हैंडलबार, स्पोर्टी एग्जॉस्ट पाइप और एक गोलाकार इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे डिजाइन डिटेल्स देखने को मिल सकते हैं.

Also Read: ‘द ग्रेट खली’ ने की हार्ले डेविडसन की सवारी तो ‘खिलौना’ लगने लगी हैवी गाड़ी, देखें VIDEOS

हीरो हुरिकन का इंजन

हीरो मोटोकॉर्प की हुरिकन 440 में 440सी सिंगल-सिलेंडर, ऑयल और एयर-कूल्ड इंजन मिल सकता है, जो हार्ले-डेविडसन एक्स440 में मिलता है. यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 27 बीएचपी और 4,000 आरपीएम पर 38एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन भी नई हार्ले डेविडसन की एक्स440 के जैसा ही हो सकता है. हालांकि, इसमें खास परफॉर्मेंस के लिए अलग ट्यूनिंग की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें