18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vida V1 Plus और Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हुए 25 हजार रुपये तक सस्ते, जानें नयी कीमत

Hero Vida Electric Scooter Price Cut - हीरो ने अपने विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम 25,000 रुपये तक घटा दिये हैं. इससे इसकी शुरुआती कीमत 1.20 लाख रुपये हो गयी है.

Vida V1 Plus & Vida V1 Pro Price Drop: हीरो की इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. हीरो ने अपने विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम 25,000 रुपये तक घटा दिये हैं. इससे इसकी शुरुआती कीमत 1.20 लाख रुपये हो गयी है. वहीं, विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप वेरिएंट की कीमत 1.40 लाख रुपये तक जाती है. इस वेरिएंट की कीमत 19,000 रुपये कम की गई है. इसमें फेम 2 सब्सिडी औरव पोर्टेबल चार्जर की कीमत भी शामिल है.

100 शहरों में विस्तार की योजना

हीरो मोटोकॉर्प अपने इलेक्ट्रिक-दोपहिया वाहन विडा का देश के लगभग 100 शहरों में विस्तार करने की योजना बना रही है. विडा ब्रांड फिलहाल बेंगलुरु, जयपुर और दिल्ली में है. इन शहरों में 50 स्थानों पर 300 चार्जिंग स्टेशन हैं. वहीं कंपनी की विस्तार योजनाएं आठ नये शहरों- पुणे, अहमदाबाद, नागपुर, नासिक, हैदराबाद, चेन्नई, कालीकट और कोच्चि के लिए हैं.

Also Read: Hero MotoCorp के पहले Electric Scooter Vida V1 की डिलीवरी इन शहरों में शुरू, जानें कीमत-फीचर्स-रेंज
हीरो विडा स्कूटर्स की नयी कीमत

हीरो विडा ने बताया है कि सभी नयी बुकिंग और ग्राहकों को आगे की जाने वाली बिक्री नये मूल्यों में की जाएगी. वीडा वी1 प्लस की कीमत अब 1,19,900 रुपये और वीडा वी1प्रो की कीमत अब 1,39,900 रुपये होगी. राज्यों में दी जाने वाली अलग-अलग सब्सिडी के आधार पर देश में इसके मूल्य अलग-अलग होंगे. हीरो मोटोकॉर्प के एमर्जिंग मोबिलिटी बिजनेस यूनिट (ईएमबीयू) के प्रमुख स्वदेश श्रीवास्तव ने कहा, हरित परिवहन को जन-जन तक ले जाने और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) श्रेणी की वृद्धि में तेजी लाने के लिए हम पूरे देश में वीडा का तेज विस्तार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें