Hero Xtreme 160R 2022 भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत से जुड़ी डीटेल्स
हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपने एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक Xtreme 160R को लॉन्च कर दिया है. यह मौजूदा Xtreme 160 की ही अपडेटेड मॉडल होने वाली है. कंपनी ने इस अपडेटेड मॉडल में कई तरह के बदलाव किये हैं. भारत में इस बाइक का मुकाबला TVS की Apache RTR 160 और Bajaj Pulsar 160 से होने वाला है
Hero Motocorp Xtreme 160R: हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपने एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक Xtreme 160R को लॉन्च कर दिया है. यह मौजूदा Xtreme 160 की ही अपडेटेड मॉडल होने वाली है. कंपनी ने इस अपडेटेड मॉडल में कई तरह के बदलाव किये हैं. इन बदलावों की वजह से अब यह बाइक पहले से भी ज्यादा परफॉरमेंस ओरिएंटेड और फीचर रिच हो गयी है. भारत में लॉन्च होने के बाद इस बाइक का मुकाबला TVS की Apache RTR 160 और Bajaj Pulsar 160 से होने वाला है. चलिए इस बाइक से जुड़ी सभी बातों को डीटेल से जानते हैं.
Hero Xtreme 160R Engine Specifications
Hero Motocorp की Xtreme 160R के इंजन पर नजर डालें तो इसमें कंपनी ने 163cc के इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 15.2bhp की पावर और 14nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. यह बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है.
Also Read: Hero Super Splendor आया नये अवतार में, लुक पर फिदा हो जाएंगे आप
Hero Xtreme 160R Features
Hero Xtreme 160R फीचर्स के मामले में काफी जबरदस्त होने वाली है. इस बाइक के फीचर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें कंपनी ने LED लाइट्स का इस्तेमाल किया है. इसके फ्रंट और रियर में कंपनी ने काफी ज्यादा LED लाइट्स का इस्तेमाल किया है. Hero ने अपने इस बाइक में LED हेडलैंप, LED टेललैंप्स, LED टर्न इंडीकेटर्स, LED DRL जैसे कई लुक एन्हान्सिंग एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया है. इस बाइक में आपको ब्लैक एग्जॉस्ट पाइप के साथ ब्लैक अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल देखने को मिल जाता है. Hero की यह बाइक अब पहले से भी ज्यादा स्पोर्टी लगने लगी है.
Hero Xtreme 160R Price
Hero Motocorp की यह एक एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक है. इस बाइक के बेस ड्रम ब्रेक वेरिएंट के लिए आपको 1.17 लाख रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1.20 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है. इस बाइक को कंपनी ने Stealth Edition में भी लॉन्च किया है. इस बाइक के लिए आपको 1.23 लाख रुपये एक्स शोरूम चुकाने पड़ेंगे. भारत में लॉन्च होने के बाद इस बाइक का मुकाबला सेगमेंट लीडिंग TVS Apache RTR 160 और Bajaj Pulsar NS 160 से मुकाबला होने वाला है.