Hero Xtreme 200S 4V बाइक भारत में की गई लॉन्च, जानिए क्या है इसकी कीमत

हीरो Xtreme 200s 4v की लॉन्चिंग के समय इस नई बाइक पर टिप्पणी करते हुए हीरो मोटोकॉर्प के इंडिया में मुख्य बिजनेस अधिकारी रंजीवजीत सिंह ने कहा कि Xtreme 200s 4v हमारे प्रीमियम स्पोर्ट्स सेगमेंट के लिए हमारे फोकस्ड अप्रोच को प्रदर्शित करता है.

By KumarVishwat Sen | July 20, 2023 1:57 PM

Hero Xtreme 200s 4v : भारत में बाइकों के शौकीनों के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण खबर है और वह यह है कि देश की दिग्गज टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने नई स्पोर्टी बाइक लॉन्च किया है. बताया जा रहा है कि टू व्हीलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बाइक Xtreme 200s 4v को लॉन्च कर दिया है. बताया यह भी जा रहा है कि दिल्ली के एक्स शोरूम में इस बाइक की कीमत 1.41 लाख रुपये रखी गई है. यह कंपनी की फ्लैगशिप मोटरसाइकिल का अपडेटेड फो-वाल्व वर्जन है. Xtreme 200s 4v को तीन कल स्कीम के साथ एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें डुअल टोन शेड्स भी शामिल हैं. इन तीन रंगों में मूल येलो, पैंथर ब्लैक मेटैलिक और एक प्रीमियम स्टील्थ एडिशन शामिल है.

Xtreme 200s 4v की क्या है खासियत

हीरो मोटोकॉर्प की नई बाइक Xtreme 200s 4v की खासियत की बात करें, इसमें नया फो-वाल्व इंजन मिलता है, जो अपने पहले की बाइक के मुकाबले छह फीसदी अधिक पावर और पांच फीसदी अधिक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ ही, इसमें 199.6 सीसी सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड, फोर स्ट्रोक, फोर वाल्व इंजन है, जो करीब 8,000 आरपीएम पर 18.9bhp और 6,500 आरएमपी पर 17.35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. इसके साथ ही, इसका कलर और लुक इतना बेहतरीन है कि यह दूर से ही देखने पर मन मोह लेती है.

हार्डवेयर और इंजन

नई हीरो Xtreme 200s 4v के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनो शॉक एब्जॉर्बर जोड़ा गया है. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए स्टैंडर्ड के रूप में सिंगल चैनल एबीएस के साथ दोनों छोर पर पेटल डिस्क ब्रेक लगा है. वहीं, अगर हीरो Xtreme 200s 4v में दिए गए फीचर्स की बात करें, तो इस फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न बाय टर्न नेविगेशन के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.

स्पोर्टी और स्टाइलिश

सबसे बड़ी बात यह है कि हीरो मोटोकॉर्प की नई बाइक काफी स्पोर्टी और स्टाइलिश भी है. हीरो Xtreme 200s 4v में स्पोर्टी कैरेक्टर, शानदार डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस का कॉम्बो मिलता है. इसमें अपडेटेड राइडर एर्गोनॉमिक्स के साथ नया स्प्लिट हैंडलबार, स्पोर्टी एयरोडायनैमिक्स, मस्कुलर रियर काउल और स्पोर्टी कॉम्पैक्ट एग्जॉस्ट इसे देखने में काफी आकर्षक बनाते हैं. इस बाइक में छोटा व्हीलबेस एलईडी डीआरएल के साथ ट्विन एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी लाइटगाइड के साथ सिग्नेचर एलईडी टेललाइट्स लगे हैं.

क्या कहती है कंपनी

हीरो Xtreme 200s 4v की लॉन्चिंग के समय इस नई बाइक पर टिप्पणी करते हुए हीरो मोटोकॉर्प के इंडिया में मुख्य बिजनेस अधिकारी रंजीवजीत सिंह ने कहा कि कंपनी की नई बाइक हीरो Xtreme 200s 4v हमारे प्रीमियम स्पोर्ट्स सेगमेंट के लिए हमारे फोकस्ड अप्रोच को प्रदर्शित करता है. उन्होंने कहा कि हमने अपने प्रीमियम प्रोडक्टस के लिए एडवेंचर, टूरिंग और स्ट्रीटफाइटर सेगमेंट में एक होरिजेंटल स्ट्रेटेजी बनाई और विकसित की है. इस रणनीति के बाद हमें अपने ग्राहकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. उन्होंने कहा कि ग्राहकों की ओर से हमारी कंपनी की नई बाइक को काफी पसंद किया जा रहा है.

Also Read: Hero Bike Price List: खरीदने जा रहे हैं हीरो की नयी बाइक? यहां देखें सभी मॉडल्स की प्राइस लिस्ट

क्या है कीमत

हीरो मोटोकॉर्प की नई बाइक Xtreme 200s 4v की कीमत की बात करें, तो दिल्ली के एक्स शोरूम में इसकी कीमत 1,41,250 रुपये है. हीरो मोटोकॉर्प के Xtreme 200S 4V 2V मॉडल के मुकाबले अपडेटेड मॉडल को काफी सारी खूबियों के साथ पेश किया गया है. नई Xtreme 200S 4V का 4 वॉल्व ऑयल कूल्ड इंजन न केवल मिड और टॉप एंड स्पीड रेंज में बेहतर पावर प्रदान करता है, बल्कि वाइब्रेशन को कंट्रोल करते हुए हाई स्पीड पर भी जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है. इसके साथ ही बेहतर ट्रांसमिशन, बेहतर पावर और स्टैबिलिटी मिलती है.

Next Article

Exit mobile version