Hero Zoom 160 सबसे पावरफुल और एडवांस फीचर्स से लैस स्कूटर लॉन्च को तैयार

Hero Zoom 160 अगर आप एक पावरफुल स्कूटर की तलाश में हैं तो आपको बहुत जल्द एक शानदार ऑप्शन मिलने वाला है, जी हां HERO Zoom अब 160cc में लॉन्च होने वाली है, इसे मैक्सी स्कूटर भी कहा जाता है, जिसमें मौजूद एक से बढ़कर एक फीचर्स आपको जरूर पसंद आएंगे.

By Abhishek Anand | March 10, 2024 7:55 AM
an image

Hero Zoom 160: Hero MotoCorp बहुत जल्द अपने मैक्सी स्कूटर Hero Zoom 160 लॉन्च करने वाली. जूम 160 को EICMA 2023 में अनवील किया गया था जहां इसके लुक और फीचर्स की काफी सराहना हुई थी. भारत में फिलहाल हीरो मोटोकॉर्प Zoom 110cc में डील करती है.

Also Read: TVS की ये इलेक्ट्रिक बाइक सड़कों पर करेगी राज…पावर के साथ परफॉर्मेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन

Hero Zoom 160 डिजाइन

Zoom 160 एक बेहद शानदार स्कूटर होने का दावा करती है, ये एक एडवेंचर थीम पर आधारित है और इसकी बॉडी लंबे स्टांस के साथ मस्कुलर है. जूम 160 में स्कूटर में एक स्प्लिट एलईडी हेडलैंप, एक लंबा ट्रांसपेरेंट रूफ़ और अंडरबोन चेसिस डिजाइन के साथ एक मजबूत बॉडी है. इसमें एक बड़ी सीट है, जिसके दोनों तरफ फुटबोर्ड और एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट है.

Hero Zoom 160 इंजन

Zoom 160 156cc वाली हैवी स्कूटर है जिसमें लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर लगा हुआ है. फिलहाल कंपनी ने इसके इंजन के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, मगर सूत्रों की मानें तो Zoom 160 में i3s टेक्नॉलजी होने की पूरी संभावना है.

Also Read: Car Safety Rating के बारे में जानना हो, तो समझना होगा कार क्रैश टेस्ट का पूरा प्रोसेस!

Hero Zoom 160 ब्रेकिंग सिस्टम

Zoom 160 में आगे की तरफ एक टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है, साथ ही आगे और पीछे दोनों चक्कों में डिस्क ब्रेक मौजूद है ये डुअल-चैनल एबीएस से लैस है. स्कूटर ब्लॉक-पैटर्न टायरों के साथ 14 इंच के पहियों पर चलता है.

Hero Zoom 160 प्राइस

बात करें अगर Zoom 160 के प्राइस की तो ये 1.40 लाख रुपये से 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) प्राइस पर लॉन्च की जा सकती है, वहीं इसका मार्केट में इसका मुकाबला यामाहा एरोक्स 155 और अप्रिलिया SR160 से होगा जिसे Zoom 160 कड़ी टक्कर देता नजर या रहा है.

Also Read: कितने स्मार्ट हैं आप, बताएगी आपकी कार….कार के कलर से हो जाता आपका IQ टेस्ट!

Exit mobile version