ALERT: गूगल क्रोम ब्राउजर तुरंत अपडेट करें यूजर्स, CERT-In ने जारी की हाई रिस्क वॉर्निंग

Google Chrome Users Update Browser High Risk Warning - भारत सरकार की एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पाॅन्स टीम (CERT-In) ने गूगल क्रोम यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है. गूगल क्रोम के कुछ वर्जन में कई कमजोरियों के बारे में बताया है.

By Rajeev Kumar | August 11, 2023 3:00 PM
undefined
Alert: गूगल क्रोम ब्राउजर तुरंत अपडेट करें यूजर्स, cert-in ने जारी की हाई रिस्क वॉर्निंग 6

Google Chrome Update : सरकारी नेशनल साइबर सिक्योरिटी एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पाॅन्स टीम (CERT-In) ने गूगल क्रोम यूजर्स के लिए एक हाई रिस्क वॉर्निंग जारी की है. इसमें क्रोम यूजर्स को संभावित सुरक्षा जोखिमों के प्रति सचेत करते हुए, गूगल क्रोम के कुछ वर्जन में कई कमजोरियों के बारे में बताया गया है.

Alert: गूगल क्रोम ब्राउजर तुरंत अपडेट करें यूजर्स, cert-in ने जारी की हाई रिस्क वॉर्निंग 7

गूगल क्रोम सबसे ज्यादा यूज किया जानेवाला ब्राउजर है. इसका इस्तेमाल स्मार्टफोन और टैबलेट से लेकर लैपटॉप और डेस्कटॉप पर होता है. गूगल क्रोम का इस्तेमाल अगर आप भी करते हैं आपके लिए नेशनल साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In ने एक अलर्ट जारी कर क्रोम के इस्तेमाल को खतरनाक बताया है.

Alert: गूगल क्रोम ब्राउजर तुरंत अपडेट करें यूजर्स, cert-in ने जारी की हाई रिस्क वॉर्निंग 8

भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत काम करनेवाली कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने गूगल क्रोम यूजर्स के लिए एक हाई-अलर्ट जारी किया है. CERT-In ने यूजर्स को संभावित सुरक्षा जोखिमों के प्रति सचेत करते हुए, क्रोम के कुछ वर्जन में कई कमजोरियों के बारे में बताया है.

Alert: गूगल क्रोम ब्राउजर तुरंत अपडेट करें यूजर्स, cert-in ने जारी की हाई रिस्क वॉर्निंग 9

CERT-In की चेतावनी के अनुसार, क्रोम उपयोगकर्ताओं को विभिन्न सुरक्षा समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जो संभावित रूप से उनकी संवेदनशील जानकारी से समझौता कर सकते हैं. इन जोखिमों में फिशिंग हमले, डेटा उल्लंघन और मैलवेयर संक्रमण शामिल हैं. ऐसे में यूजर्स के लिए सतर्कता और सावधानी जरूरी है.

Alert: गूगल क्रोम ब्राउजर तुरंत अपडेट करें यूजर्स, cert-in ने जारी की हाई रिस्क वॉर्निंग 10

सीईआरटी-इन ने क्रोम यूजर्स को उनके सिस्टम की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द गूगल क्रोम को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करने की सलाह देता है. गूगल ने इन कमजोरियों को ठीक करने के लिए पहले ही एक अपडेट जारी कर दिया है. अपडेट के बारे में जानकारी क्रोम में आपकी प्रोफाइल पिक्चर के बगल में दिखाई देगी.

Next Article

Exit mobile version