18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 करोड़ वाली कार की हाईटेक चोरी, एंटीना को चाबी बनाकर 30 सेकेंड में कर दिया हाथ साफ! देखें VIDEO-PHOTO

सोशल मीडिया के प्रमुख मंच एक्स (पुराना ट्विटर) पर क्रेजी क्लिप्स नाम यूजर ने लंदन में चोरी की गई रोल्स रॉयस कार के सीसीटीवी फुटेज को पोस्ट किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हूडी पहने दो चोर रोल्स रॉयस कार के नजदीक गए.

High-tech theft of Rolls Royce: देश दुनिया की कार निर्माता कंपनियां एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस लग्जरी, फेसलिफ्ट, इलेक्ट्रिक, एसयूवी, कॉम्पैक्ट हैचबैक, एमपीवी और हाइब्रिड कारों को बाजार में उतार रही हैं. इन कारों में पैसेंजरों की सुरक्षा के साथ ही गाड़ियों की सेफ्टी के भी फीचर्स दिए जा रहे हैं, लेकिन चोर इन कंपनियों से कहीं अधिक हाईटेक हो गए हैं. वे पलक झपकते ही कारों को उड़ा ले जाते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि महंगी लग्जरी कारों को चुराने के लिए वे ऐसी-ऐसी तरकीब का इस्तेमाल करते हैं, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. अभी हाल ही में ब्रिटेन की राजधानी लंदन में हाईटेक चोरों ने महंगी लग्जरी कार रोल्स रॉयस पर हाथ साफ कर दिया. सबसे बड़ी बात यह है कि चोरों ने एंटीना की मदद से करीब 15 करोड़ रुपये वाली इस कार पर हाथ साफ करने में 30 सेकेंड का भी समय नहीं लगाया. सोशल मीडिया पर अब इस चोरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Undefined
15 करोड़ वाली कार की हाईटेक चोरी, एंटीना को चाबी बनाकर 30 सेकेंड में कर दिया हाथ साफ! देखें video-photo 8

सोशल मीडिया के प्रमुख मंच एक्स (पुराना ट्विटर) पर क्रेजी क्लिप्स नाम यूजर ने लंदन में चोरी की गई रोल्स रॉयस कार के सीसीटीवी फुटेज को पोस्ट किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हूडी पहने दो चोर रोल्स रॉयस कार के नजदीक गए.

Undefined
15 करोड़ वाली कार की हाईटेक चोरी, एंटीना को चाबी बनाकर 30 सेकेंड में कर दिया हाथ साफ! देखें video-photo 9

इसमें से एक चोर सीसीटीवी कमरे के पास हाथ में एंटीना लेकर गया, जिसमें रोल्स रॉयस कार की चाबी रखी हुई थी. दूसरा चोर कारी के पास ही था.

Undefined
15 करोड़ वाली कार की हाईटेक चोरी, एंटीना को चाबी बनाकर 30 सेकेंड में कर दिया हाथ साफ! देखें video-photo 10

पहला चोर हाथ में एंटीना लेकर चाबी वाले कमरे के पास पहुंचता है, उसी समय कार की लाइट जल जाती है और दूसरा चोर कार स्टार्ट करके भाग जाता है.

Undefined
15 करोड़ वाली कार की हाईटेक चोरी, एंटीना को चाबी बनाकर 30 सेकेंड में कर दिया हाथ साफ! देखें video-photo 11

इससे पहले कमरे के पास पहुंचने वाला पहला चोर रोल्स रॉयस को लेकर भागने वाले चोर से आगे उस रास्ते पर दौड़कर भाग जाता है, जिस रास्ते पर दूसरा चोर कार को लेकर जाता है. इस काम को करने में इन दोनों चोरों को केवल 30 सेंकेंड का समय लगा.

Also Read: PHOTO : ‘जवान’ में 10 करोड़ की रोल्स रॉयस कलिनन पर नजर आए शाहरुख खान, जानें इसकी 7 बड़ी बातें
Undefined
15 करोड़ वाली कार की हाईटेक चोरी, एंटीना को चाबी बनाकर 30 सेकेंड में कर दिया हाथ साफ! देखें video-photo 12

मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें, तो इस प्रकार की हाईटेक चोरी को रिलाइंग कहा जाता है. चोरी की इस तरकीब के बारे में बताया जा रहा है कि चोरों ने जिस तरीके से कारों की चोरी की है, उसमें दूसरे चोर के पास ट्रांसमीटर था. उसने इसकी मदद से कार की चाबी से आ रहे सिग्नल को कैच किया और फिर कार तक पहुंचाया. इससे खुले में खड़ी ब्लैक कलर की रॉल्स रॉयस ऑन हो गई.

Also Read: धनबाद में रॉल्स रॉयस पर बैठता है दूल्हा, सड़कों पर फिर आई नजर, देखें VIDEO
Undefined
15 करोड़ वाली कार की हाईटेक चोरी, एंटीना को चाबी बनाकर 30 सेकेंड में कर दिया हाथ साफ! देखें video-photo 13

इस तरह की चोरी से बचने के लिए कार की चाबी को घर के गेट से दूर वाले कमरे में रखने की सलाह दी गई. ब्रिटेन में आमतौर पर लोग गेट के पीछे ही गाड़ियों चाबी रखते हैं. इस बात की जानकारी उन चोरों को थी.

Also Read: Explainer : रॉल्स रॉयस से कचरा उठवाकर राजस्थान के इस राजा ने अंग्रेजों से लिया अपमान का बदला, जानें कैसे
Undefined
15 करोड़ वाली कार की हाईटेक चोरी, एंटीना को चाबी बनाकर 30 सेकेंड में कर दिया हाथ साफ! देखें video-photo 14

इसीलिए पहला चोर एंटीना में चाबी के गुच्छे को लेकर पहुंचा और उसे कमरे के दरवाजे के पीछे रखा और फिर वहां से भागकर दूसरे चोर से आगे निकल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें