PHOTO : माइलेज में बेस्ट है किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट एसयूवी, इंजन भी मजबूत

ओईएम सेल्टॉस फेसलिफ्ट को कई वेरिएंट्स और तीन ट्रिम लाइन टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स लाइन के माध्यम से पेश किया गया है. अपडेटेड मॉडल में डिजाइन अपडेट, केबिन अपग्रेड, पैनोरमिक सनरूफ, एडीएएस लेवल 2 तकनीक और एक बिल्कुल नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है.

By KumarVishwat Sen | August 3, 2023 1:05 PM

Kia Seltos facelift : किआ इंडिया ने अभी हाल ही में सेल्टॉस फेसलिफ्ट एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) को लॉन्च किया है. मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें, तो किआ इंडिया की यह कार माइलेज में बेस्ट है और इसका इंजन भी काफी मजबूत है. वाहन निर्माता कंपनी ने इसकी कीमत की भी घोषणा कर दी है. एक्स शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टॉप-एंड एक्स-लाइन ट्रिम की कीमत 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

Photo : माइलेज में बेस्ट है किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट एसयूवी, इंजन भी मजबूत 7

डीलर सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, ओईएम को अपडेटेड मॉडल टॉप-लाइन एचटीएक्स+ और जीटीएक्स+ ट्रिम्स के लिए मजबूत रिस्पॉन्स मिला है. सूत्रों ने कहा कि नए लॉन्च किए गए मॉडल के टॉप-एंड ट्रिम्स के लिए वेटिंग पीरियड तीन महीने तक पहुंच गई है, जबकि निचले ट्रिम्स के लिए वेटिंग पीरियड आठ सप्ताह तक हो सकती है. नए ऑलिव ग्रीन शेड को भी मजबूत प्राथमिकता मिली है.

Photo : माइलेज में बेस्ट है किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट एसयूवी, इंजन भी मजबूत 8

ओईएम सेल्टॉस फेसलिफ्ट को कई वेरिएंट्स और तीन ट्रिम लाइन टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स लाइन के माध्यम से पेश किया गया है. अपडेटेड मॉडल में डिजाइन अपडेट, केबिन अपग्रेड, पैनोरमिक सनरूफ, एडीएएस लेवल 2 तकनीक और एक बिल्कुल नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है.

Photo : माइलेज में बेस्ट है किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट एसयूवी, इंजन भी मजबूत 9

केबिन के अंदर वायरलेस फोन चार्जिंग और आठ-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम पेश किया गया है. ड्राइवर डिस्प्ले और रियर विंडो शेड के लिए एक नया लेआउट सभी वेरिएंट में शामिल है. नई सेल्टॉस में अब हवादार फ्रंट सीटें, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और डुअल-ज़ोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल आदि भी मिलते हैं.

Photo : माइलेज में बेस्ट है किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट एसयूवी, इंजन भी मजबूत 10

डिजाइन अपडेट में एक बड़ा टाइगरनोज ग्रिल और एक बिल्कुल नया एलईडी डीआरएल सिग्नेचर डिजाइन शामिल है. फ्रंट बम्पर का आकार भी बड़ा हो गया है, जबकि दोनों तरफ नई चार-पॉइंट फॉग लाइटें हैं. पीछे की तरफ बिल्कुल नया एलईडी टेल लाइट डिजाइन और बूट पर एक स्ट्रेच्ड एलईडी बार है.

Photo : माइलेज में बेस्ट है किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट एसयूवी, इंजन भी मजबूत 11
Also Read: Kia Cars: किआ की ये 3 वेरिएंट भारतीय कार बाजार में मचा रही धमाल, तेजी से 3 लाख कारों के सेल का बनाया रिकॉर्ड

नया 1.5-लीटर T-GDi पेट्रोल मोटर लगभग 158 bhp की पावर और 253 Nm का टॉर्क देता है. यह या तो छह-स्पीड आईएमटी या सात-स्पीड डीसीटी यूनिट के साथ आता है. इस इंजन यूनिट का माइलेज 17.9 किमी प्रति लीटर तक होने का दावा किया गया है.

Photo : माइलेज में बेस्ट है किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट एसयूवी, इंजन भी मजबूत 12

Next Article

Exit mobile version