Loading election data...

Nokia 6300 और Nokia 8000 आ रहे नये अवतार में, जल्द होगी लॉन्चिंग

Nokia 6300, Nokia 8000 4G: Nokia ब्रांड वाले मोबाइल फोन बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी HMD Global आनेवाले दिनों में Nokia के कुछ और पुराने और पॉपुलर हैंडसेट्स को रीलॉन्च कर सकती है. बता दें कि यह कंपनी Nokia 3310, Nokia 8810, Nokia 5310 जैसे नोकिया के आइकॉनिक हैंडसेट्स रीलॉन्च कर चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2020 8:59 PM

Nokia 6300, Nokia 8000 4G: Nokia ब्रांड वाले मोबाइल फोन बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी HMD Global आनेवाले दिनों में Nokia के कुछ और पुराने और पॉपुलर हैंडसेट्स को रीलॉन्च कर सकती है. बता दें कि यह कंपनी Nokia 3310, Nokia 8810, Nokia 5310 जैसे नोकिया के आइकॉनिक हैंडसेट्स रीलॉन्च कर चुकी है.

इसी कड़ी में अब कंपनी बीते जमाने के दो धांसू मोबाइल फोन- Nokia 6300 और Nokia 8000 को लॉन्च करने की तैयारी में है. यह जानकारी जर्मन टेक ब्लॉग विनफ्यूचर Winfuture ने दी है. कंपनी इन दोनों फोन को 4G सपोर्ट और आज के लेटेस्ट फीचर्स के साथ जल्द ही लॉन्च कर सकती है.

Nokia 6300 के अलावा Nokia 8000 सीरीज को भी कंपनी एक बार फिर से नये अंदाज में लॉन्च कर सकती है. Nokia 8000 सीरीज भी अपने स्लाइड आउट कीपैड कवर की वजह से बड़े फेमस थे. Nokia 8000 सीरीज प्रीमियम हैंडसेट माने जाते थे. Nokia 8800 Gold Arte की बॉडी 18K गोल्ड प्लेटेड होती थी, जबकि Nokia 8910i में टाइटैनिमय बॉडी दी जाती थी.

Also Read: Nokia के दो बेहद सस्ते 4G फोन भारत में लॉन्च, कीमत और फीचर्स…

Nokia 6300 और Nokia 8000 सीरीज को अगर कंपनी नये अवतार में लेकर आती भी है तो ये फीचर फोन की ही कैटेगरी में होंगे. इनमें KaiOS दिया जा सकता है. कंपनी ने इससे पहले लॉन्च हुए Nokia 8110 में भी KaiOS दिया गया है.

नोकिया 6300 पहली बार साल 2007 में लॉन्च हुआ था. सीरीज 40 का यह फोन स्टील फिनिश की वजह से उस समय काफी प्रीमियम लगता था. फोन में कलर स्क्रीन, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया था.

नोकिया 8000 की बात करें, तो यह फोन 90 के दशक के नोकिया के प्रीमियम सीरीज का डिवाइस हो सकता है. नोकिया की पुरानी सीरीज में नोकिया 8800 सिर्रोको भी शामिल था. इस फोन में सफायर कोटेड ग्लास कवरिंग डिस्प्ले, कीपैड के लिए स्लाइड आउट कवर और 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता था.

रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन को इस साल के खत्म होने तक लॉन्च कर देगी. शुरुआत में इन डिवाइसेज को यूरोप में लॉन्च किया जा सकता है. ऐसा संभव है कि ये दोनों हैंडसेट्स नोकिया 6.3 और नोकिया 7.3 स्मार्टफोन्स के साथ ही लॉन्च कर दिये जाएं. हालांकि, अभी तक कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि ये दोनों हैंडसेट कब तक लॉन्च किये जाएंगे.

Also Read: 4G on Moon : Nokia के साथ मिलकर चांद पर 4G नेटवर्क लगाएगा NASA

Next Article

Exit mobile version