profilePicture

Jio की टक्कर में Nokia ला रही कीपैड वाले दो सस्ते 4G फीचर फोन, जानें कीमत और फीचर्स

Nokia ब्रांड के मोबाइल फोन्स की प्रोमोटर कंपनी HMD Global भारत में कीपैड वाले दो फीचर फोन Nokia 215 4G और Nokia 225 4G जल्द लॉन्च करने जा रही है. एचएमडी ग्लोबल ने चीन के बाजार में नोकिया 215 4G और नोकिया 225 4G को हाल ही में लॉन्च किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2020 1:01 PM
an image

Nokia ब्रांड के मोबाइल फोन्स की प्रोमोटर कंपनी HMD Global भारत में कीपैड वाले दो फीचर फोन Nokia 215 4G और Nokia 225 4G जल्द लॉन्च करने जा रही है. एचएमडी ग्लोबल ने चीन के बाजार में नोकिया 215 4G और नोकिया 225 4G को हाल ही में लॉन्च किया है. नोकिया के इन दोनों फीचर फोन्स की कीमत और फीचर्स से जुड़ी पेश हैं खास बातें.

जियो फोन से टक्कर

नोकिया को एक समय मोबाइल फोन का पर्याय माना जाता था. कीपैड वाले फीचर फोन में तो आज भी इसका कोई तोड़ नहीं है. लेकिन हाल के कुछ वर्षों में जब से रिलायंस का 4जी फीचर्स वाला जियो फोन आया है, अपनी कीमत और सस्ते कॉलिंग प्लान के दम पर यह बाजार में छाया हुआ है. लेकिन अब ऐसा लगता है कि नोकिया ने जियो फोन को टक्कर देने का पूरा मन बना लिया है.

नोकिया के फीचर फोन्स

नोकिया की प्रोमोटर कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने पिछले दिनों चीन में नोकिया के दो नये फीचर फोन लॉन्च किये. कंपनी जल्द ही भारत में कीपैड वाले दो सस्ते 4जी फीचर फोन लॉन्च करने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक, इन्हें Nokia 215 4G और Nokia 225 4G नाम से लाया जाएगा. माना जा रहा है कि कीपैड वाले इन फीचर फोन्स में सभी जरूरी फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए मिलेंगे.

Also Read: HMD ग्लोबल लाया नोकिया के सस्ते स्मार्टफोन्स Nokia 2.4 और Nokia 3.4, कम दाम में खूबियां शानदार

क्या होगी कीमत?

कीमत की बात करें, तो Nokia 215 4G को 3,150 रुपये और Nokia 225 4G को 3,750 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि नोकिया 215 में कैमरा नहीं मिलेगा, वहीं नोकिया 225 में यूजर्स को VGA कैमरा का ऑप्शन मिलेगा, जिससे आप कामचलाऊ फोटो जरूर खींच पाएंगे.

खूबियां क्या होंगी?

इन दोनों फोन्स को T9 आइलैंड स्टाइल न्यूमरिक कीपैड के साथ लाया जाएगा. इन्हें पॉलीकार्बोनेट मैटेरियल से बनाया गया है और इनमें 4जी कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलती है. इनमें एफएम रेडियो, LED फ्लैश और माइक्रो कार्ड स्लॉट जैसे फीचर्स दिये गए हैं. जहां Nokia 215 4G ब्लैक और ग्रीन कलर में उपलब्ध होगी, वहीं Nokia 225 4G को ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है.

Also Read: New Jio Phone: मुकेश अंबानी ला रहे 4000 रुपये का सस्ता स्मार्टफोन, Xiaomi Vivo को मिलेगी चुनौती

Next Article

Exit mobile version