12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Holi 2022: कहीं रंग में भंग न डाल दे गीला स्मार्टफोन, पानी और रंगों से ऐसे बचाएं

Smartphone Tips for Holi: रंग और गुलाल के इस त्योहार होली में अपने फोन की सुरक्षा को लेकर सावधानी भी जरूरी है. अपने स्मार्टफोन को होली के रंगों और पानी से कैसे बचाएं, आइए जानें-

How To Save Smartphone in Holi : होली की तैयारी (Happy Holi 2022) में सारा देश सराबोर हो चुका है. रंग और गुलाल के इस त्योहार में मस्ती पूरे शबाब पर होती है. आपने भी अब तक रंग-गुलाल से लेकर मेहमानों की लिस्ट तैयार कर ली होगी. वहीं, म्यूजिक और खाने-पीने तक का सारा इंतजाम भी कर ही लिया होगा. लेकिन इस तैयारी के बीच अपने फोन की सुरक्षा को लेकर सावधानी भी जरूरी है. अपने स्मार्टफोन को होली के रंगों और पानी से कैसे बचाएं, आइए जानें-

ईयरफोन या ब्लूटूथ साथ रखें

होली के दिन अगर आप फोन लेकर बाहर जा रहे हैं, तो अपने साथ ईयरफोन या ब्लूटूथ साथ में जरूर रखें. होली खेलते समय अगर आप भीग गए हैं, तो ऐसे में फोन यूज करने से वह खराब हो सकता है. ऐसे में बेहतर होगा कि ईयरफोन या ब्लूटूथ के जरिये फोन का इस्तेमाल करें.

वाटरप्रूफ कवर का इस्तेमाल करें

होली के दिन हर जगह पानी और रंगों का खेल होता है. ऐसे में अगर गलती से भी फोन में पानी चला जाए, तो त्योहार के दिन आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है. इसके लिए बेहतर होगा कि इस दिन आप वाटरप्रूफ कवर का इस्तेमाल करें, ताकि फोन को खराब होने से बचाया जा सके.

जिप पाउच या वाटरप्रूफ बैग

होली खेलने घर से बाहर जा रहे हैं तो जिप पाउच या वाटरप्रूफ बैग अपने साथ जरूर रखें. इससे आपके फोन के अंदर पानी नहीं जाएगा. बाजार में आपको कम कीमत में जिप पाउच या वाटरप्रूफ बैग आसानी से मिल जाएंगे.

स्क्रीन गार्ड लगाना भी सही

होली की तैयारी करते समय अपने फोन पर स्क्रीन गार्ड भी जरूर लगवा लें. होली के मौके पर फोन उठाते समय उसपर रंग लग जाता है और इससे स्क्रीन पर​ निशान भी आ जाते हैं. इसके लिए अपने फोन पर स्क्रीन गार्ड का इस्तेमाल जरूर करें.

बैलून की रबर कोटिंग

होली में फोन को सुरक्षित रखना है तो बैलून की रबर कोटिंग करना एक मजेदार तरीका है. इससे आपके फोन का ईयरफोन और यूएसबी स्लॉट पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा. ऐसे में फोन में पानी और धूल-मिट्टी जाने का भी खतरा नहीं होगा.

Also Read: Holika Dahan 2022: 2588 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग, यह टोटका दूर कर देगा आपकी सारी परेशानियां
अगर फिर भी भीग जाए फोन, तो क्या करें?

इतने सारे उपाय करने के बाद भी अगर आपके फोन में पानी चला जाए, तो हम आपको बताते हैं कि ऐसी स्थिति में क्या करें और क्या न करें, जिससे आपके स्मार्टफोन की सेहत बरकरार रहे.

फोन की बैटरी सबसे पहले निकाल दें

होली खेलने के दौरान अगर फोन में पानी चला गया हो तो बैटरी, सिम और मेमोरी कार्ड निकाल कर फोन को बाहर सूखने के लिए छोड़ दें. आप फोन को बाहर थोड़ी देर धूप में रख सकते हैं. आजकल डिटैचेबल बैटरी वाले फोन नहीं आते, ऐसे में आप सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड निकाल कर फोन को थोड़ी देर धूप में रख सकते हैं.

हेयर ड्रायर यूज न करें

भीगे हुए फोन को सुखाने के लिए कई बार लोग हेयर ड्रायर या आग से सेंकते हैं. ऐसा करना बिल्कुल सही नहीं होता. फोन में काफी हल्के कंपोनेंट लगे होते हैं, जो हेयर ड्रायर या आग से खराब हो सकते हैं.

चावल में डाल दें

होली खेलने के दौरान अगर फोन के ऊपर थोड़ा-बहुत रंग या पानी पड़ा हो, तो उसे चावल में डाल दें. कुछ देर चावल में डालकर सुखाने से फोन में पानी जाने का खतरा कम हो जाता है. चावल फोन में मौजूद पानी को सोख लेता है. कुछ देर बाद फोन को निकाल कर उसे अच्छी तरह से साफ करें और फिर ऑन करें.

चार्जर का उपयोग न करें

अगर फोन में थोड़ा भी पानी या रंग गया है, तो चार्जर का इस्तेमाल हरगिज न करें. इससे फोन में शॉट-सर्किट का खतरा हो सकता है. जब आप आश्वस्त हो जाएं कि पानी सूख चुका है, तब ही इसे ऑन करें जब ऑन हो जाए, तभी चार्जर यूज करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें