20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Honda अगस्त में लॉन्च करने जा रही एक नई बाइक, जानें कैसी होगी मोटरसाइकिल

होंडा भारत के बाजार में 160-80 सीसी सेगमेंट में यूनिकॉर्न 160 और हॉर्नेट 2.0 मोटरसाइकिलों की बिक्री कर रही है. आगामी मॉडल इन दोनों पेशकशों के बीच का हो सकता है. होंडा अपनी नई बाइक के लिए इस साल की शुरुआत में पेश की गई शाइन 100 की तरह ही एक स्थापित मोटरसाइकिल नाम का उपयोग करने का विकल्प चुनेगी.

Honda New Motorcycle : होंडा मोटरसाइकिल इंडिया भारत में टू व्हीलर और स्कूटर बनाने वाली दिग्गज कंपनियों में से एक है. एक रिपोर्ट के अनुसार, होंडा आगामी दो अगस्त 2023 को बाजार में एक नई मोटरसाइकिल को लॉन्च करके अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करने जा रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि होंडा की नई मोटरसाइकिल भारत के बाजार में 150 सीसी से 180 सीसी के सेगमेंट के बीच लॉन्च हो सकता है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अगस्त में नई मोटरसाइकिल से पर्दा उठाने से पहले मीडिया को आमंत्रित किया है. हालांकि नई पेशकश क्या होगी, इसके बारे में कंपनी की ओर से कोई ब्योरा नहीं दिया गया है. फिर भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कंपनी एक नई रहस्यमय मोटरसाइकिल तैयार कर रही है, जिसे प्रीमियम कम्यूटर कैटेगरी में शायद 150 सीसी से 180 सीसी सेगमेंट में रखा जाएगा. कंपनी की ओर से भेजे गए आमंत्रण में कहा गया है कि वह आगामी पेशकश को ‘साहसिक रूप में पेश करेगी.’

शाइन 100 जैसी हो सकती है नई बाइक

फिलहाल, होंडा भारत के बाजार में 160-80 सीसी सेगमेंट में यूनिकॉर्न 160 और हॉर्नेट 2.0 मोटरसाइकिलों की बिक्री कर रही है. आगामी मॉडल इन दोनों पेशकशों के बीच का हो सकता है. संभावना यह भी है कि होंडा अपनी नई बाइक के लिए इस साल की शुरुआत में पेश की गई शाइन 100 की तरह ही एक स्थापित मोटरसाइकिल नाम का उपयोग करने का विकल्प चुनेगी. हालांकि, इसका पूरा ब्योरा अगस्त की शुरुआत तक ही उपलब्ध होगा.

होंडा यूनिकॉर्न 160 की बिक्री सबसे अधिक

होंडा यूनिकॉर्न 160 ब्रांड के लिए सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है. होंडा हॉर्नेट 2.0 को उतनी सफलता नहीं मिली है, जितनी कंपनी को उम्मीद थी. इस बीच, प्रीमियम कम्यूटर कैटेगरी में बजाज, हीरो और टीवीएस के साथ लोकप्रिय बनी हुई है, जो इस क्षेत्र में कुछ बेहतरीन उत्पाद ला रही है. यह देखना बहुत अच्छा होगा कि होंडा वास्तव में इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा-योग्य कुछ ला रही है, जो अन्य दोपहिया वाहन निर्माताओं को झकझोर देगी.

होंडा ने 2023 में लॉन्च किए कई मॉडल

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के लिए साल 2023 अब तक काफी उथल-पुथल भरा रहा है. कंपनी ने इस दौरान होंडा शाइन 100, डियो 125, एक्सेसरीज CB350 रेंज के साथ-साथ फीचर से लैस एक्टिवा, एक्टिवा 125, ग्राज़िया 125 और अन्य मॉडलों को बाजार में लॉन्च किया. उम्मीद है कि कंपनी इस साल के अंत में और अधिक प्रीमियम पेशकश भी लाएगी. कंपनी की ओर से इन सभी का ब्योरो अगस्त में जारी किए जाने की उम्मीद है.

यूनिकॉर्न और सीबी हॉरनेट के बीच हो सकती है नई बाइक

फिलहाल, कंपनी के पास इस सेगमेंट में दो मोटरसाइकिल उपलब्ध है. इनमें से एक होंडा यूनिकॉर्न है, जो 162.7 सीसी की है. दूसरा मॉडल होंड सीबी हॉरनेट है, जो 184.4 सीसी की है. आने वाली बाइक इन्हीं दो वेरिएंटओ के बीच होने वाली है. संभावना जाहिर की जा रही है कि यह नई मोटरसाइकिल मौजूदा ब्रांड नाम के तहत आएगी, जिसे भारत में होंडा शाइन के नाम से जाना जाता है.

क्या हो सकता है फीचर

होंडा की आने वाली नई मोटरसाइकिल में संभावित फीचर्स में आपको टीएफटी स्क्रीन मिल सकता है, जिसमें स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, इंधन स्तर पोजीशन, स्टैंडअप इंडिकेटर जैसी सुविधा मिल सकती है. इसके अलावा, इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलने वाला है.

क्या हो सकता है इंजन

नई होंडा मोटरसाइकिल में अगर 160सीसी का इंजन मिला, तो यह सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन हो सकता है, जो 12.73 बीएचपी का पावर और 14nm का टॉर्क जनरेट करने के लिए तैयार किया जाता है. वहीं, अगर 184.4 सीसी का इंजन मिला, तो यह सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड मोटर, 17.03 बीएचपी का पावर और 16.1 एमएम का पीक टॉक जनरेट करने के लिए तैयार किया जाता है. वहीं नई होंडा मोटरसाइकिल में हार्डवेयर सिस्टम में एक डायमंड फ्रेंड टेलीस्कोपिक फ्रेंड फोकस और एक रियर मोनोशॉक शामिल हो सकता है. इसके ब्रेकिंग सिस्टम में आपको फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 130mm डिस ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस मिल सकता है. इसके अलावा, मोटरसाइकिल में 18 इंच के एलॉय व्हील हो सकती है.

Also Read: Auto Sales Report: होंडा के स्कूटर और मोटरसाइकिल की बिक्री में गिरावट, जानिए कितनी

अनुमानित कीमत

होंडा की नई मोटरसाइकिल को चूंकि यूनिकॉर्न 160सीसी और सीबी हॉरनेट 184सीसी के बीच रखने की संभावना जाहिर की जा रही है. इसलिए, इसकी अनुमानित कीमत 1.5 लाख से 1.15 लाख एक्स शोरूम हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें