23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

78 हजार रुपये में आयी नयी Honda Activa, जानें अपडेटेड स्कूटर की कीमत और खूबियां

नया 125cc 2021 होंडा एक्टिवा प्रीमियम एडिशन दो कलर च्वॉइस में पेश किया गया है - मैट मैग्निफिशेंट कॉपर मेटैलिक के साथ पर्ल अमेजिंग व्हाइट और मैट अर्लसिल्वर मेटैलिक के साथ मैट स्टील ब्लैक मेटैलिक.

Honda Activa 125 Premium Edition Price: Honda ने भारत में अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर Activa का प्रीमियम एडिशन लॉन्च कर दिया है, जो डुअल टोन बॉडी कलर के साथ है. जानिए इसकी कीमत और खासियत सहित सारी डीटेल-

2021 Honda Activa 125cc colors

नया 125cc 2021 होंडा एक्टिवा प्रीमियम एडिशन दो कलर च्वॉइस में पेश किया गया है – मैट मैग्निफिशेंट कॉपर मेटैलिक के साथ पर्ल अमेजिंग व्हाइट और मैट अर्लसिल्वर मेटैलिक के साथ मैट स्टील ब्लैक मेटैलिक.

Also Read: TVS Jupiter 125 Price: 2 हेलमेट की स्टोरेज स्पेस वाले स्कूटर की जानें सारी डीटेल
2021 Honda Activa 125cc price and variants

दोनों को दो ट्रिम्स में पेश किया गया है – ड्रम ब्रेक के साथ या डिस्क ब्रेक के साथ. कीमत की बात करें, तो एक्टिवा 125 प्रीमियम एडिशन की कीमत ड्रम अलॉय के लिए 78,725 रुपये है. डिस्क वेरिएंट (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के लिए टॉप ऑफ द लाइन की कीमत 82,280 रुपये है.

2021 Honda Activa 125cc specifications

2021 होंडा एक्टिवा 125cc प्रीमियम एडिशन में साइड पैनल के साथ फ्रंट कवर से ड्यूल टोन बॉडी कलर मिलता है. इसमें ब्लैक इंजन के साथ ब्लैक फ्रंट सस्पेंशन मिलता है. यह बॉडी कलर्ड ग्रैब रेल और प्रीमियम ग्राफिक्स के साथ आता है जो पीछे की तरफ एक्टिवा 125 एम्बॉसिंग के साथ है.

Also Read: Hero Pleasure का लेटेस्ट मॉडल कनेक्टेड फीचर्स के साथ आया, जानिए क्या खूबियां हैं खास

यह प्रीमियम एडिशन 124cc, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित है जो 6,500 आरपीएम पर 8.26 एचपी की पावर और 5,000 आरपीएम पर 10.3 एनएम को टॉर्क प्रदान करता है.

साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच टॉप दो वेरिएंट पर स्टैंडर्ड के रूप में आता है और बेस वेरिएंट पर एक विकल्प के रूप में पेश किया जाता है. होंडा ने नये एक्टिवा 125 में एक एसीजी-अल्टरनेटर करंट जेनरेटर भी जोड़ा है.

दो दशक से पहली पसंद

Honda Activa 1999 में लॉन्च होने के बाद से अब तक भारतीय परिवारों की पसंद बनी हुई है. हाल के वर्षों में, Honda Activa में कई बदलाव हुए हैं. यही वजह है कि यह BS6 एमीशन स्टैंडर्ड फॉलो करनेवाला पहला स्कूटर था. एक्टिवा 110cc और 125cc च्वॉइस के रूप में पेश की गई है और एक्टिवा 110cc को ही एक्टिवा 6G के रूप में बेचा जाता है, जो 125cc ऑप्शन की तुलना में ज्यादा डिमांग में है. होंडा ने नियमित रूप से एक्टिवा के दोनों इंजन को अपडेट किया है.

Also Read: Hero Electric ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स सेल के मामले में TVS-Bajaj को पीछे छोड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें