16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Honda Activa CNG: सीएनजी से दौड़ेगी होंडा एक्टिवा! माइलेज 90 से 100 किलोमीटर प्रति लीटर

कुछ साल पहले दिल्ली स्थित एक CNG किट मेकर कंपनी ने होंडा एक्टिवा में सीएनजी किट सफलतापूर्वक लगा कर दिखाया था और उस वक्त इसके इंसटोलेशन का खर्च करीब 15 हजार रुपए था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि होंडा एक्टिवा सीएनजी की कीमत लगभग एक लाख रुपये हो सकती है.

Honda Activa CNG जल्द होगी लॉन्च!
Undefined
Honda activa cng: सीएनजी से दौड़ेगी होंडा एक्टिवा! माइलेज 90 से 100 किलोमीटर प्रति लीटर 6

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी होंडा एक्टिवा बहुत जल्द नए अवतार में लॉन्च हो सकती है. होंडा अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटी एक्टिवा का सीएनजी वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इससे पहले होंडा एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वर्जन की चर्चा थी इसके साथ ही अब एक्टिवा के सीएनजी वर्जन की चर्चा जोरों पर है.

Honda Activa CNG देश की पहली सीएनजी स्कूटी 
Undefined
Honda activa cng: सीएनजी से दौड़ेगी होंडा एक्टिवा! माइलेज 90 से 100 किलोमीटर प्रति लीटर 7

अगर होंडा एक्टिवा का सीएनजी वर्जन लॉन्च होता है तो ये देश पहली सीएनजी से चलने वाली स्कूटी होगी.

Honda Activa CNG माइलेज पर पड़ेगा बड़ा असर 
Undefined
Honda activa cng: सीएनजी से दौड़ेगी होंडा एक्टिवा! माइलेज 90 से 100 किलोमीटर प्रति लीटर 8

अक्सर देखा गया है की माइलेज की लिहाज से स्कूटी का परफ़ोर्मेंस उतना खास नहीं होता, ज्यादातर स्कूटी 35 से 45 के बीच का माइलेज दे पाती हैं जिसमें होंडा की एक्टिवा भी शामिल है. वहीं एक्टिवा का सीएनजी वर्जन लॉन्च होने से निश्चित ही माइलेज पर सवालिया निशान नहीं खड़ा होगा.

CNG किट इंसटोलेशन
Undefined
Honda activa cng: सीएनजी से दौड़ेगी होंडा एक्टिवा! माइलेज 90 से 100 किलोमीटर प्रति लीटर 9

कुछ साल पहले दिल्ली स्थित एक CNG किट मेकर कंपनी ने होंडा एक्टिवा में सीएनजी किट सफलतापूर्वक लगा कर दिखाया था और उस वक्त इसके इंसटोलेशन का खर्च करीब 15 हजार रुपए था. कंपनी का दावा है कि इस खर्च को आप 1 साल से भी कम समय में निकाल लेंगे, क्योंकि CNG और पेट्रोल की कीमत में अब करीब 40 से 50 रुपए तक का अंतर आ चुका है.

Honda Activa CNG on Road Price/ Mileage 
Undefined
Honda activa cng: सीएनजी से दौड़ेगी होंडा एक्टिवा! माइलेज 90 से 100 किलोमीटर प्रति लीटर 10

अगर इस टेक्निक को आधार मान कर होंडा एक्टिवा सीएनजी को लॉन्च किया जाता है तो इसमें दो सिलेंडर होंगे जिसमें 10 किलो तक सीएनजी भर जा सकता है वहीं अगर माइलेज की बात करेंगे तो एक किलो सीएनजी में एक्टिवा 100 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है. बात अगर इसके कीमत हो तो ये 90 हजार से एक लाख हो सकता है. हालांकि इसकी अबतक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं है मगर एक्टिवा के फैन्स को हीरो होंडा एक्टिवा सीनजी का बेसब्री से इंतजार है.

Also Read: Honda Activa Electric: 280 किलोमीटर की रेंज के साथ लॉन्च होते ही धूम मचाएगी होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें