Honda Activa ने भारत में पूरे किये 20 साल, लॉन्च किया Activa 6G का स्पेशल एडिशन

Honda Activa 20th Anniversary Edition launch, price, specs, features : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) के पॉपुलर स्कूटर ब्रांड एक्टिवा के देश में 20 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके को खास बनाने के लिए कंपनी ने Activa 6G का स्पेशल एडिशन पेश किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2020 9:59 PM

Honda Activa 20th Anniversary Edition launch, price, specs, features : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) के पॉपुलर स्कूटर ब्रांड एक्टिवा के देश में 20 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके को खास बनाने के लिए कंपनी ने Activa 6G का स्पेशल एडिशन पेश किया है.

Activa 6G की एक्स शोरूम गुरुग्राम कीमत 66,816 रुपये से शुरू है. HMSI ने एक बयान में कहा है कि एक्टिवा स्कूटर के देश में दो करोड़ ग्राहक हैं. इस ब्रांड के 20 साल के सफर के मौके पर कंपनी ने एक्टिवा 6जी का स्पेशल 20th एनिवर्सरी एडिशन पेश किया है.

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने देश में एक्टिवा स्कूटर ब्रांड के 20 साल पूरे होने पर ‘एक्टिवा 6जी’ का विशेष संस्करण पेश किया है. इसकी गुरुग्राम में शोरूम कीमत 66,816 रुपये से शुरू है. कंपनी एक्टिवा के देश में दो करोड़ ग्राहक और 20 साल लंबी यात्रा के मौके पर कंपनी ने एक्टिवा 6जी का 20वीं सालगिरह संस्करण पेश किया है.

कंपनी के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आत्सुशी ओगाता ने कहा कि इस कहानी (एक्टिवा) का जन्म 20 साल पहले हुआ था, जब होंडा ने भारत के सपनों की ताकत को समझकर अपना पहला मॉडल एक्टिवा पेश किया था. तब से अब तक हर नयी पीढ़ी के साथ होंडा एक्टिवा ने भारतीय ग्राहकों को वक्त से आगे की वैश्विक प्रौद्योगिकी उपलब्ध करायी है. सालगिरह संस्करण के दो मॉडल पेश किये गए हैं. इनकी शोरूम कीमत 66,816 रुपये और 68,316 रुपये है.

Also Read: Hero, Honda, TVS, Bajaj : 50 हजार रुपये की रेंज में कौन सी बाइक बेस्ट?

Next Article

Exit mobile version