Loading election data...

Honda Activa EV: आ रहा होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या होगी कीमत और रेंज

honda activa electric: होंडा अपने सबसे पॉपुलर मॉडल एक्टिवा के साथ भारत में ईवी स्कूटर सेगमेंट में कदम रखेगी. रिपोर्ट्स की मानें, तो होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को बैटरी स्वैपिंग तकनीक के साथ पेश कर सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2022 4:00 PM

Honda Activa Electric Scooter : देशभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की बढ़ती डिमांड को देखते हुए होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भी अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर ली है और जल्द ही यह कंपनी अपना इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च करनेवाली है. आप इस स्कूटर के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड जरूर होंगे. खबर है कि कंपनी अपने पॉपुलर स्कूटर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) को इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

Activa e-Scooter के लिए Honda तैयार

Electric Honda Activa Scooter के साथ होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया भारतीय ईवी स्कूटर सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रही है. ईटी ऑटो के साथ एक इंटरव्यू में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के अध्यक्ष अत्सुशी ओगाता ने देश में HMSI EV प्रोडक्ट शुरू करने की पुष्टि की है.

Also Read: Hero MotoCorp ने नये इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च से पहले EV ब्रांड Vida से पर्दा उठाया
Honda Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर कब होगा लॉन्च?

Honda Benly e को हाल ही में ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI), पुणे में बैटरी-स्वैपिंग टेक्नोलॉजी का परीक्षण करते हुए देखा गया था. वहीं, होंडा ने बेंगलुरु में एक होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भी स्थापित किया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो Honda Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले साल भारत में लॉन्च हो सकता है.

Activa E Launch in India

होंडा अपने सबसे पॉपुलर मॉडल एक्टिवा के साथ भारत में ईवी स्कूटर सेगमेंट में कदम रखेगी. रिपोर्ट्स की मानें, तो होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को बैटरी स्वैपिंग तकनीक के साथ पेश कर सकती है. इस तकनीक की मदद से खरीदारों के लिए स्वैप स्टेशनों पर चार्ज की गई बैटरी के साथ डिस्चार्ज हो चुकी बैटरी को बदलने और घर पर बैटरी चार्ज करने का भी ऑप्शन मिलेगा.

क्या है स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी?

बैटरी स्वैपिंग तकनीक में ग्राहक को बार-बार वाहन के बैटरी को चार्ज करने के झंझट से मुक्ति मिलती है. यूजर अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल में दी गई बैटरी के अलावा एडिशनल बैटरी भी रख सकता है और जरूरत पड़ने पर आसानी से ई-व्हीकल की बैटरी को बदल सकता है. किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी को चार्ज होने में आमतौर पर कुछ घंटे लग जाते हैं, ऐसे में बैटरी स्वैपिंग तकनीक बेहतर विकल्प मानी जाती है.

Also Read: Ola Electric ला रही किफायती स्कूटर, जानिए कब तक करना होगा इंतजार

Next Article

Exit mobile version