13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Honda Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर इस दिन होगा भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स की डीटेल्स

Honda जल्द भारत में अपनी Activa को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च करने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में इस इल्क्ट्रिक स्कूटर को 2025 के शुरूआती महीनों में ही लॉन्च कर दिया जा सकता है. इस स्कूटर के साथ ही कंपनी अपने और 10 नये मॉडल्स को भी भारत में पेश करेगी.

Honda Activa Eletric Scooter: देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर Activa जल्द ही अपने इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च किया जाने वाला है. उम्मीद है कि भारत में लॉन्च होते ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह से तहलका मचा देगी. इसका मुकाबला क्लास लीडिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक मैक्सी स्कूटर की तरह होगा और यह दिखने में थोड़ा बड़ा भी लगेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी साल 2025 के शुरूआती महीनों में ही भारत में लॉन्च कर देगी. Honda Activa के साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रेंज में और 10 नये मॉडल्स को पेश करने की तैयारी कर रही है. इस स्टोरी में हम आपको Honda Activa Electric Scooter से जुड़ी सभी बातें विस्तार से बताने वाले हैं.

Honda Activa Electric Scooter Launch Date 

रिपोर्ट्स की मानें तो Honda अपनी Activa Electric Scooter को 2024 के अंत से लेकर 2025 के शुरूआती महीनों के बीच ही भारत में लॉन्च कर देगी। लेकिन, Honda की रेंज में Activa इकलौता स्कूटर नहीं होगा जिसे कंपनी इलेक्ट्रिक मॉडल में पेश करेगी. कंपनी कुल 10 नये मॉडल्स को भारत में लॉन्च करें की तैयारी कर रही है. इनमें स्कूटर्स और बाइक्स दोनों ही शामिल है. बता दें Honda एक खास प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही है. इस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत कंपनी छोटे बच्चों के लिए इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक का भी निर्माण करेगी.

Honda Activa Electric Scooter Technology 

Honda की Activa Electronic Scooter टेक्नोलॉजी के मामले में काफी रिच होने वाली है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी बैटरी स्वैपिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है. बता दें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ कंपनी अपने कस्टमर्स को बैटरी रेंट पर लेने की सुविधा भी मुहैय्या करा सकती है. अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अलग-अलग कीमत और बॉडी डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है. बैटरी स्वैपिंग टेक्नोलॉजी स्थापित करने के लिए Honda ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के साथ पार्टनरशिप भी किया है.

Honda Activa Electric Scooter Features

Honda Activa Electric Scooter के डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन काफी हद तक मैक्सी स्कूटर की तरह हो सकता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी कई तरह के कमाल के फीचर्स भी देने वाली है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इंडिकेटर माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट सीट, सिल्वर कलर ग्रैब रेल, सीट के नीचे रिमूवेबल बैटरी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. बात दें कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अंडरबॉन फ्रेम का इस्तेमाल किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें