Loading election data...

Honda Activa की सवारी हो गई महंगी, यहां देखें नयी प्राइस लिस्ट

Honda 2-Wheeler India ने अपने पाॅपुलर Activa 6G और Activa 125 स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. इनकी नयी एक्स-शोरूम प्राइस लिस्ट (Honda Activa 6G 125 New Price List) पर डालें एक नजर-

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2022 8:24 PM

Honda Activa Price Hike News : होंडा 2-व्हीलर इंडिया (Honda 2-Wheeler India) ने अपने पाॅपुलर एक्टिवा 6जी (Activa 6G) और एक्टिवा 125 (Activa 125) स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. दोनों स्कूटर 500 से लेकर 1,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं और नयी कीमतें 1 अप्रैल से लागू हो गई हैं. Honda Activa 6G रेंज की शुरुआत अब 71,432 रुपये से शुरू होगी, जबकि Honda Activa 125 की कीमत अब 74,989 रुपये से शुरू होगी. कंपनी ने कीमत के अलावा स्कूटर में कोई दूसरा बदलाव नहीं किया है.

Honda Activa New Price List

एक्टिवा स्कूटर की नयी प्राइस लिस्ट

Honda Activa 6G और Activa 125 स्कूटर 500 से लेकर 1,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं. दोनों मॉडलों की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की गई है, जबकि फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस सहित बाकी डीटेल्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इनकी नयी एक्स-शोरूम प्राइस लिस्ट (दिल्ली) पर डालें एक नजर-

Honda activa की सवारी हो गई महंगी, यहां देखें नयी प्राइस लिस्ट 2
Also Read: Honda Activa EV: आ रहा होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या होगी कीमत और रेंज Honda Activa Specifications

एक्टिवा स्कूटर की खूबियां

एक्टिवा 125 में 124cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है. यह इंजन 6,500rpm पर 8.18bhp का अधिकतम पावर और 5,000rpm पर 10.3Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह भारतीय बाजार में Suzuki Access 125 और TVS Jupiter 125 जैसे स्कूटरों को टक्कर देता है. वहीं, एक्टिवा 6G में 109cc सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता है. होंडा की एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया ब्रांडों में से एक रही है. एक्टिवा 6जी इस समय कुल छह कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. वहीं, एक्टिवा 125 में पांच कलर ऑप्शंस आते हैं. एक्टिवा का लिमिटेड एडिशन मॉडल दो रंगों में आता है.

Also Read: 78 हजार रुपये में आयी नयी Honda Activa, जानें अपडेटेड स्कूटर की कीमत और खूबियां Also Read: Honda Activa ने भारत में पूरे किये 20 साल, लॉन्च किया Activa 6G का स्पेशल एडिशन

Next Article

Exit mobile version