Honda Amaze, City, Civic, Jazz, WR-V कारों पर 2.5 लाख रुपये तक की छूट, यहां जानें ऑफर डीटेल्स

Honda Car Offers December 2020: साल का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो चुका है और इसी के साथ ऑटो सेक्टर में ईयर एंड ऑफर्स की भी शुरुआत हो चुकी है. कार निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों पर भारी लाभ और छूट की पेशकश शुरू कर दी है. सबसे पहले ईयर एंड ऑफर के तहत होंडा ने अपनी कारों पर डिस्काउंट का ऐलान किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2020 3:20 AM

Honda Car Offers December 2020: साल का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो चुका है और इसी के साथ ऑटो सेक्टर में ईयर एंड ऑफर्स की भी शुरुआत हो चुकी है. कार निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों पर भारी लाभ और छूट की पेशकश शुरू कर दी है. सबसे पहले ईयर एंड ऑफर के तहत होंडा ने अपनी कारों पर डिस्काउंट का ऐलान किया है. अच्छी बात यह है कि इन ऑफर्स में कंपनी की कुछ नये मॉडल्स की गाड़ियां भी शामिल हैं. आइए जानें किस कार पर मिल रही है कितनी छूट-

Honda Amaze Special Edition: होंडा अपनी एंट्री लेवल अमेज के स्पेशल एडिशन पर 15,000 तक की छूट दे रही है, जो पेट्रोल और डीजल के (SMT और SCVT स्पेशल एडिशन) पर लागू होता है. इसके साथ ही, पुरानी कार को एक्सचेंज करने पर 7,000 तक की कैश बेनिफिट मिलेगा. इस कार पर 15,000 रुपये तक का एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

Honda Amaze Exclusive Edition: होंडा अमेज के एक्सक्लूसिव एडिशन की बात करें, तो कंपनी इस कार पर 27,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जो इसके पेट्रोल और डीजल (VXMT और VXCVT) पर उपलब्ध है. इसके साथ ही, इस कार पर 12,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्स्चेंज बोनस भी उपलब्ध है.

Also Read: ALERT: कार और बाइक चलाने से जुड़े ये नियम बदल गए हैं, जानना है जरूरी वरना ड्राइविंग लाइसेंस हो सकता है रद्द

Honda Amaze, Honda Civic: होंडा अमेज के पेट्रोल मॉडल पर आप 37,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं. इसके साथ ही डीजल मॉडल पर 12,000 रुपये तक की चौथे और पांचवे वर्ष के लिए एक्सटेंड वारंटी, 15,000 तक का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है. कंपनी होंडा सिविक के पेट्रोल मॉडल पर 2.5 लाख रुपये तक का लाभ और डीजल मॉडल पर 1 लाख तक का कैश डिस्काउंट भी दे रही है.

Honda City, Jazz, WR-V: होंडा सिटी की 5वीं जेनरेशन को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है. इस पर कंपनी 30,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस दे रही है. वहीं, Jazz के पेट्रोल मॉडल पर 40,000 रुपये के कुल बेनिफिट्स मिल रहे हैं. इसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है. Honda WR-V पर 40,000 तक का बेनिफिट दिया जा रहा है, जिसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है. बता दें कि ये लाभ Honda WR-V के Exclusive Editions पर लागू नहीं होते हैं.

डीलरशिप पर मिलेगी ज्यादा डीटेल

दिसंबर महीने में होंडा की कारों पर मिल रही छूट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस जैसे ऑफर शामिल हैं. ये ऑफर शहर, डीलरशिप, कार के वेरिएंट और कलर के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं. आपको इस महीने में होंडा की किस कार पर सबसे अधिक छूट मिल सकती है, इसकी जानकारी के लिए कंपनी की डीलरशिप पर संपर्क करें.

Also Read: Car Discount Offer : यह कंपनी सस्ती कारों पर दे रही 51000 रुपये तक की छूट, जानें ऑफर डीटेल्स

Next Article

Exit mobile version