21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Honda Amaze: धड़ल्ले से बिक रही सेकेंड जेनरेशन होंडा अमेज, जानें क्या हैं खूबियां

Honda Amaze ने बिक्री के मामले में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. होंडा कार्स इंडिया की दूसरी पीढ़ी की अमेज कार की खुदरा बिक्री देश में दो लाख इकाई को पार कर गयी है.

Maruti Suzuki की किफायती सेडान कार Dzire को भारतीय बाजार में टक्कर देनेवाली Honda Amaze ने बिक्री के मामले में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. होंडा कार्स इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसकी दूसरी पीढ़ी की अमेज कार की खुदरा बिक्री देश में दो लाख इकाई को पार कर गयी है.

कंपनी ने दूसरी पीढ़ी की कॉम्पैक्ट सेडान कार अमेज मई 2018 में बाजार में उतारी थी. यह भारत में होंडा के सबसे सफल मॉडल में से एक है. अप्रैल 2013 में इसकी पहली पीढ़ी के मॉडल को भारतीय बाजार में उतारा गया था तब से इसकी 4.6 लाख से अधिक इकाइयों की बिक्री की जा चुकी है.

हॉन्डा अमेज के फीचर्स की बात करें, तो इस कार में डुअल-टोन केबिन के साथ फीचर्स जैसे स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और एक टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है. कार की एक्स-शोरूम कीमत 8,66,500 रुपये से शुरू होती है.

Also Read: Maruti Dzire को पीछे छोड़ Honda Amaze बनी बेस्टसेलर सेडान कार, मिलता है 25 kmpl का माइलेज

सेकेंड जेनरेशन होंडा अमेज हॉन्डा अमेज के इंजन की बात करें, तो यह 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आता है. दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल और एक सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. होंडा की नयी टॉप-ऑफ-द-लाइन अमेज वीएक्स सीवीटी ऑटोमैटिक वेरिएंट को पेट्रोल और डीजल वर्जन में आती है.

होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी गाकू नाकानिशि ने एक बयान में कहा कि अमेज की दूसरी पीढ़ी के मॉडल की 2,00,000वीं इकाई की आपूर्ति करना होंडा कार्स इंडिया के लिए गौरव का क्षण है.

कंपनी की तरफ से बताया गया है कि अमेज ने टियर 2 और 3 बाजारों में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. कंपनी को 68 फीसदी सेल इन्हीं शहरों से मिली है. सीवीटी वेरिएंट अमेज की बिक्री में 20 फीसदी से अधिक का योगदान देता है.

Also Read: Honda ने लॉन्च किये Amaze और WR-V के एक्सक्लूसिव एडिशन, जानिए क्या है खास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें