Honda Amaze Special Edition Launch Price Specs : होंडा कार्स इंडिया (Honda cars India) ने त्योहारी सीजन से पहले काम्पैक्ट सेडान अमेज का विशेष संस्करण पेश किया है. दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 7 लाख से 9.10 लाख रुपये है. इस मॉडल के मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल संस्करण का दाम सात लाख रुपये है.
वहीं, सीवीटी (आटोमैटिक) संस्करण की कीमत 7.9 लाख रुपये है. वहीं डीजल मैनुअल संस्करण का दाम 8.3 लाख रुपये और सीवीटी (कॉन्टिन्यूजली वैरिएबल ट्रांसमिशन) की कीमत 9.10 लाख रुपये है. इस विशेष संस्करण में डिजिपैड 2.0 होगा. यह एक 17.7 सेमी का टचस्क्रीन एडवांस्ड डिस्प्ले ऑडियो सिस्टम है. इसके अलावा इसमें नये सीट कवर भी होंगे.
होंडा कार्स इंडिया के उपाध्यक्ष एवं विदेशक (विपणन एवं बिक्री) राजेश गोयल ने बयान में कहा, अमेज एस ग्रेड इस मॉडल का सबसे ज्यादा बिकने वाला ग्रेड है. एस-ग्रेड के आधार पर विशेष संस्करण में नये स्मार्ट फीचर के समावेश से यह मॉडल काफी आकर्षक मूल्य पर उपलब्ध होगा. कंपनी को उम्मीद है कि इस विशेष संस्करण को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी. त्योहारी सीजन नवरात्रि के साथ शुरू होगा और यह नवंबर अंत तक चलेगा.