Honda Cars India ने दर्ज की 64% ग्रोथ, देखें सेल्स रिपोर्ट
एचसीआईएल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पिछले महीने 2,502 इकाइयों का निर्यात हुआ. जबकि जून, 2021 में निर्यात 1,241 इकाई रहा था.
Honda Car Sales Report: होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) की घरेलू बिक्री जून, 2022 में 64 प्रतिशत बढ़कर 7,834 इकाई रही. पिछले साल इसी महीने में इसकी घरेलू बिक्री 4,767 इकाई रही थी. एचसीआईएल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पिछले महीने 2,502 इकाइयों का निर्यात हुआ. जबकि जून, 2021 में निर्यात 1,241 इकाई रहा था.
एचसीआईएल के निदेशक (विपणन एवं बिक्री) युइची मुराता ने कहा, चिप की कमी सहित आपूर्ति पक्ष की चुनौतियों ने जून में हमारे उत्पादन और प्रेषण को प्रभावित किया है और यह स्थिति अभी भी बनी हुई है. पुनरुद्धार के भी स्पष्ट संकेत अभी तक दिखाई नहीं दे रहे हैं.
Also Read: 20 हजार तक महंगी हुई Honda की गाड़ियां, जाने किस कार के कीमत में कितनी हुई बढ़ोत्तरी